Categorized | लखनऊ.

मतदाता को वोट डालने के लिए दो किमी से अधिक दूर नहीं जाना पड़ेगा- उमेश सिन्हा

Posted on 18 March 2014 by admin

प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनावों में मतदान के लिए बदलते मौसम और बढ़ते तापमान को देखकर सुबह छह बजे से मतदान बूथ खोलने का प्रस्ताव है। ये बात प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने लखनऊ में आकाशवाणी के प्रदेश भर में फैले जिलाें के संवाददताओं की कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा मतदान को दो घण्टा पूर्व शुरू करने  के प्रस्ताव को जल्दी ही केन्द्रीय चुनाव आयोग की स्वीकृति मिल जाएगी। श्री सिन्हा ने बताया कि प्रदेश भर में एक लाख चालीस हजार मतदान केन्द्रों पर वोट पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि हर मतदान केन्द्र में तीन हजार दो सौ वोट प्रतिदिन डालने का मानक आधार माना गया है। इस मानक से कहीं बेहतर प्रदेश में हर एक हजार वोटरों पर एक मतदान केन्द्र बनाया गया है और किसी भी मतदाता को वोट डालने के लिए दो किलोमीटर से अधिक दूर नहीं जाना पड़ेगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में ये सुनिशिचत किया गया है कि सरकारी सामग्री या परिसर का इस्तेमाल चुनाव प्रचार में न हो। श्री सिन्हा ने कहा कि चुनाव प्रचार के लिए धार्मिक स्थलों का प्रयोग भी प्रतिबंधित है। उन्होंने पेड न्यूज पर आकाशवाणी संवाददाताओं से आग्रह किया कि वे स्थानीय स्तर पर ऐसी घटनाओं पर बारीकी नजर रखें और चुनाव आयोग को इसके उल्लंघन से अवगत कराएंं।
श्री सिन्हा ने दंगा प्रभावित मुजफफरनगर की सिथति पर कहा कि पशिचमी उत्तर प्रदेश के इन जिलों में सबसे पहले चरण में मतदान आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय अद्र्धसैनिक बल की टुकडि़यां पन्द्रह दिन पहले ही प्रभावित सभी जिलों में तैनात हो जाएंगी और चुनाव आयोग के आंकलन में सिर्फ बुढाना और शामली विधानसभा क्षेत्रों में सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। नक्सल प्रभावित सोनभद्र जिले में मतदान सुबह जल्दी कराकर दोपहर तक सम्पन्न करा लिया जाएगा, जिससे चुनावी टीम रात ढलने से पहले सुरक्षित स्थानों पर पहुंच सके। यहां सबसे अनितम चरण में वोट पड़ेंगे।
श्री सिन्हा ने कहा कि चुनाव आयोग ने सिर्फ वो ही चुनाव प्रचार संबंधी होर्डिंग और पोस्टर सार्वजनिक स्थानों से हटाने को कार्रवार्इ की है जो गैरकानूनी है। उन्होंने कहा कि ऐसे विज्ञापन संबंधित नगरपालिका के अधिकृत स्थलों पर ही उसका शुल्क अदा करने के पश्चात लगाए जाने चाहिए और ऐसे खर्च का ब्यौरा भी प्रत्याशी या पार्टी के व्यय में शामिल होना चाहिए। आम जन को होने वाली असुविधा को नजर में रखते हुए चुनाव आयोग ने भारी नकदी और आभूषण लाने ले जाने पर सिर्फ विशेष सूचना पर ही तलाशी का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा मीडिया को चुनाव समाचार एकत्र करने के लिए मतदान केन्द्र पर कोर्इ रोक-टोक नहीं होगी, पर मतदान केन्द्र के अन्दर जाने पर पाबंदी होगी, क्योंकि अधिकांश केन्द्रों में इतनी खुली जगह नहीं होती है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश मतदाता संख्या के आधार पर देश का सबसे बड़ा प्रदेश है। श्री सिन्हा ने कहा कि चुनाव आयोग के अथक प्रयासों से और मीडिया के सहयोग से प्रदेश में मतदान बाइस प्रतिशत से बढ़कर पचपन प्रतिशत हो गया है। फिर भी छह दशकों के चुनावों में लगभग पचास प्रतिशत वोट पड़ना कोर्इ विशेष उपलबिध नहीं है। उन्होंने कहा कि तेरह करोड़ की मतदाता संख्या वाले प्रदेश में अभी भी मतदाताओं को जागरूक बनाने और प्रेरणा देने की आवश्यकता है।
श्री सिन्हा ने कहा इस कार्य में प्रसार भारती, जो कि भारत का लोक सेवा प्रचार माध्यम है, का महत्वपूर्ण योगदान है। व्यावसायिक मीडिया के उभरने के बावजूद आकाशवाणी जन-जन तक पहुंचने में, और मतदाता जागरूकता अभियान चलाने में आज भी अपनी विशिष्ट पहचान बनाए हुए है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2024
M T W T F S S
« Sep    
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
-->









 Type in