उत्तर प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्व एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अहमद हसन ने होली के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को बधार्इ दी है। उन्होंने अपने बधार्इ संदेश में कहा है कि यह त्यौहार पूरी मानव बिरादरी को प्रेम, सत्य, त्याग एवं अंहिसा का पैगाम देता है। आज के दिन हमें निजी स्वार्थों एवं खुदगर्जी को छोड़कर अपने पड़ोसियों, सगे संबंधियों, गरीबों एवं यतीमों की जरूरतों को पूरा करने की कोशिश करना चाहिए।
श्री हसन अपने बधार्इ संदेश में कहा है कि यह दिन बुरार्इ पर अच्छार्इ की जीत की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि रंगों का त्यौहार ”होली पर एक-दूसरे के साथ गले मिलकर आपसी रंजिश एवं गिले शिकवे को दूर कर एक दूसरे कोे प्रेम का रंग लगाये एवं हंसी-खुशी के साथ त्यौहार मनाये। उन्होंने कहा कि इस पर्व पर सभी प्रदेशवासी भार्इचारा, अमन, शांति एवं कौमी एकता का माहौल बनायें रखें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com