समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि लोकसभा चुनाव के शुरूआती दौर में ही विपक्षियों के तम्बू उखड़ने लगे हैं। कांग्रेस की हालत पतली है। इसके नामित उम्मीदवारों को भी अपनी जीत का भरोसा नहीं है। बड़े-बड़े कांग्रेसी नेता दल छोड़कर दूसरा खेमा तलाशने लगे हैं। जिनसे चमत्कार की उम्मीद की जा रही थी, उन्हें जनता भाव नहीं दे रही है। अब तो खुद कांग्रेस के कर्इ नेता भी कह रहे हैं कि लोकसभा चुनाव-2014 के बाद केन्द्र की गददी हासिल होनेवाली नहीं है। यूपीए के कर्इ घटक दल अभी से अपना अलग रास्ता देखने लगे हैं।
भाजपा में ऊपर से नीचे तक अंतर्कलह मची है। केन्द्र में बहुमत में आने की कोर्इ उम्मीद नहीं फिर भी वहां दिल्ली जाने के लिए मारामारी है। आष्चर्य यह है कि आरएसएस ने संसद में बहुमत आने से पहले ही जिनको प्रधानमंत्री पद का दावेदार घोषित कर दिया उनको कोर्इ स्वेच्छा से अपनी सीट देने को तैयार नहीं है। पार्टी के अंदर ही तमाम बागी सुर सुनार्इ दे रहे है।
रालोद जैसे चुके हुए दल भी कुछ उस तरह के लोगों पर दांव लगाने की भूलभुलैया में लगे हंै जिनकी कोर्इ न साख है और न दिशा। राजनीति में सत्ता, संपदा और अवसरवाद के ये खिलाड़ी पहली छलांग में ही मैदान से बाहर हो जाने वाले हैं। जनता उन पर कोर्इ दांव लगानेवाली नहीं है।
जनता देख रही है कि भाजपा-कांग्रेस में नेताओं के बीच वर्चस्व की लड़ार्इ हो रही है। सत्ता की लालच में इन दलों के अंदर अपने ही दल के दूसरे साथियों को निपटाने की साजिषें चल रही है। इनसे ऊबा मतदाता इनका विकल्प तय कर चुका है। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने अपनी उपलबिधयों के बल पर जनता में अपने प्रति गहरा विश्वास जगाया है। इस पार्टी ने प्रत्याशी चयन, कार्यक्रम और प्रचार में सभी विपक्षी दलों को पीछे छोड़ दिया है।
उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार में पांच साल के अधिकांश चुनावी वायदे दो साल में ही पूरे कर दिए हैं। समाज के सभी वर्गो के हितों का ख्याल रखकर जनहित की योजनाओं को अमली जामा पहनाया हैं। किसान, नौजवान और मुसलमान सभी इन योजनाओं से लाभानिवत हो रहे है। इनकी नकल दूसरे सूबों की सरकारे भी कर रही है। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के ओजस्वी नेतृत्व में उत्तर प्रदेश को आदर्ष प्रदेश बनाने का अभियान चल रहा है। जनता का इरादा विकल्प के रूप में समाजवादी पार्टी और इसके नेता श्री मुलायम सिंह यादव के हाथो को मजबूत करने का है। केन्द्र में उनकी महत्वपूर्ण और निर्णायक भूमिका होगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com