भारतीय सेनाओं के सर्वोच्च कमाण्डर एवं भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने आज वायुसेना स्टेशन कानपुर में परेड समारोह के दौरान 112 हेलीकाप्टर र्इकार्इ को समर्पित सेवाओं के लिए प्रतिष्ठापूर्ण राष्ट्रपति मानक तथा 4 बेस मरम्मत डिपो (बी0आर0डी0) को राष्ट्रपति ध्वज सम्मान प्रदान किया।
परेड समारोह में राष्ट्रपति ने अपने उदबोधन में कहा कि जैसे हमारा देश लगातार आर्थिक विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है, वैसे ही शानित बनाये रखना भी आवश्यक है। इसके लिए सुरक्षा बलों द्वारा प्रभावी निराकरण की जरूरत है। हम देश में शानित, स्थायित्व व समृद्धि के लिए वचनबद्ध हैं, लेकिन आकसिमकताएं घटित होने पर मुझे विश्वास है कि हमारा सैन्य बल सुरक्षा की चुनौतियों का दृढ़ता व बहादुरी से मुकाबला करेगा।
श्री प्रणब मुखर्जी ने भारतीय वायु सेना के सभी योद्धाओं की अपने कर्तव्यों के प्रति लगन, निष्ठा तथा नि:स्वार्थ सेवा-भावना की प्रशंसा की तथा परेड समारोह में वायु योद्धाओं द्वारा प्रस्तुत किये गये अदभुत डि्रल के लिए धन्यवाद दिया। 112 हेलीकाप्टर यूनिट तथा 4 बेस मरम्मत डिपो के इतिहास व उल्लेखनीय सेवाओं पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्रपति ने बताया कि भारतीय वायुसेना की हेलीकाप्टर र्इकार्इ ने र्इस्टर्न सेक्टर में अद्वितीय सेवाएं प्रदान की हैं। वर्ष 1971 के युद्ध में थल सेना को असाधारण सहयोग ही नहीं दिया, बलिक बहादुर वायु योद्धाओं ने ऊंची पहाडि़यों पर बचाव व राहत कार्य तथा र्इस्टर्न हिमालय सेक्टर में एयर मेन्टीनेंस मिशन भी पूरा किया है।
इसी तरह 4 बेस रिपेयर डिपो ने भारतीय वायु सेना की तमाम आपरेशनल फ्लीट को गुणवत्तायुक्त एयरोइंजन के अनुरक्षण का सहयोग देकर महत्वपूर्ण कार्य किया है। राष्ट्रपति ने विश्वास जताया कि ये दोनों र्इकाइयाँ अपने व्यावसायिक उत्साह व जोश के साथ अपने कार्यों में उत्कृष्टता प्राप्त करेंगी तथा आने वाले समय में राष्ट्र की नि:स्वार्थ भावना से सेवा करेंगी।
इस मौके पर राष्ट्रपति ने परेड की सलामी ली तथा परेड का निरीक्षण किया। निशान टोली को नेशनल सैल्यूट दिया गया। राष्ट्रपति ने आर्मी पोस्टल सर्विस द्वारा जारी 4 बेस मरम्मत डिपो व 112 हेलीकाप्टर यूनिट का ब्रोशर व स्पेशल कवर का विमोचन किया। 112 हेलीकाप्टर यूनिट के कमान अधिकारी विंग कमाण्डर मनीष शर्मा ने राष्ट्रपति मानक तथा 4 बी0आर0डी0 के कमान अधिकारी ग्रुप कैप्टन एस0 श्रीनिवास ने राष्ट्रपति ध्वज प्राप्त किया।
परेड में वायु योद्धाओं द्वारा रायफल डि्रल का रोमांचक प्रदर्शन किया गया। सारंग नामक चार हेलीकाप्टरों द्वारा आसमान में हैरतअंगेज करतब दिखाए गये।
इस अवसर पर प्रदेश के राज्यपाल श्री बी0एल0 जोशी, प्रदेश के कारागार मंत्री श्री राजेन्द्र चौधरी, वायुसेना अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल श्री अनूप राहा, कमाणिडंग इन चीफ अनुरक्षण कमान एयर मार्शल पी0 कनकराज, प्रशिक्षण कमान एयर मार्शल पी0एस0 गिल, प्रभारी प्रशासन एच0बी0 राजाराम, रक्षा व शासन-प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com