भारतीय जनता पार्टी ने अखिलेश मंत्रीमण्डल से दो मंत्रियों की बर्खास्तगी पर सवाल खडे करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बताये कि उन्होने अपने मंत्रिमण्डल के दो सदस्यों को किन आरोपों में बर्खास्त करने का कदम उठाया। पार्टी प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि किसे मंत्री-मण्डल में रखना है किसे नही यह मुख्यमंत्री का विवेकाधिकार है। किन्तु जिन परिसिथतियों में मंत्रियों की बर्खास्तगी हुर्इ है, उससे पूरी समाजवादी पार्टी कठघरे में खड़ी दिख रही है।
पार्टी के राज्य मुख्यालय पर सोमवार को संवाददाताओं से चर्चा करते हुए प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि जब सरकार के मंत्री बर्खास्त होते है तो स्वाभाविक रूप से यह सवाल खड़ा होता है कि मंत्री परिषद के सदस्य के रूप में इनके ऐसे कौन से आचरण थे जिसकी वजह से इन्हें मंत्रिमण्डल से बर्खास्त किये जाने की नौबत आर्इ। इन पर आरोप क्या है? जो आरोप है उनकों सार्वजनिक किया जाये। उन्होने कहा कि बलात्कार के आरोपी मंत्री मनोज पारस पर लगातार मीडिया सवाल खड़े करते रहा है लेकिन अखिलेश सरकार सदैव मनोज पारस के बचाव में खड़ी होती रही। यहां तक कि मंत्री पर से मुकदमा वापस लेने तक की कोशिश हुर्इ। अब अचानक ऐसी कौन सी परिसिथतियां हुर्इ कि मनोज पारस को मंत्री-मण्डल से बर्खास्त करने जैसी सिथति उत्पन्न हुर्इ।
श्री पाठक ने कहा कि अखिलेश सरकार में मंत्री रहे आनन्द सिंह के बेटे पूर्व सांसद कीर्तिवर्धन सिंह भाजपा की नीतियों और नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आस्था व्यक्त करते हुए भाजपा में शामिल होने का फैसला किया। 2 मार्च को लखनऊ में हुर्इ राजनाथ मोदी की रैली में कीर्तिवर्धन सिंह के समर्थक शामिल हुए जबकि, औपचारिक रूप से उन्होने भी 6 मार्च को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली, जो कुछ हुआ वो सार्वजनिक है। ऐसे मे जरूरी है कि सरकार यह स्पष्ट करे कि अचानक बर्खास्त किये जाने का कारण क्या है। आरोप कौन से है?
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के लगातार गिरते ग्राफ से परेशान सपार्इ नेतृत्व लगातार अखिलेश सरकार की नाकामियों का ठिकरा किसी और पर फोड़ने की फिराक में रहता है। इसी लिए कभी तो मीडिया को कोसते है तो कभी अधिकारियों को, जब सबसे काम नही चलता तो कह देते है कि विपक्ष साजिश कर रहा है। उन्होंने दावा किया सपा प्रमुख सहित पूरी समाजवादी पार्टी चाहे जितने प्रयत्न कर ले जनता उनके चाल, चरित्र और चेहरे को जान चुकी है। जनता की नजर में बेनकाब हुए सपार्इयों को लोकसभा चुनाव में बड़ी हार का सामना करना पड़ेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com