सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर के तत्वावधान में 15वेेंं कामनवेल्थ युवा सम्मेलन एवं पोस्टर प्रतियोगिता का भव्य आयोजन सी.एम.एस. गोमती नगर आडिटोरियम में बड़े उल्लासपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे श्री आर. के. मित्तल, पूर्व आर्इ.ए.एस. एवं संस्थापक, कबीर शानित मिशन ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत उदघाटन किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में श्री मित्तल ने युवाओं का आहवान किया कि वे विश्व व्यवस्था में बेहतरी के लिए तत्पर हों एवं विश्व के नव-निर्माण में अपनी रचनात्मक ऊर्जा का सदुपयोग करें। ज्ञातव्य हो कि सिटी मोन्टेसरी स्कूल सारे विश्व में शानित, एकता, सौहार्द व भार्इचारा कायम करने के उददेश्य से विगत चौदह वर्षों से लगातार कामनवेल्थ दिवस का आयोजन कर रहा है। इस वर्ष कामनवेल्थ सम्मेलन की थीम ‘टीम कामनवेल्थ है।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में प्रख्यात शिक्षाविद व सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि कामनवेल्थ महोत्सव हमें एक वृहत विश्व परिवार से जुड़ने का अवसर प्रदान करता है। डा. गाँधी ने कहा कि भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने राष्ट्रमंडल की स्थापना के समय 1949 में कहा था कि ‘राष्ट्रमण्डल विश्व के घाव भरने में मदद करेंगा। आज मानव द्वारा निर्मित आपसी मतभेदों व भौगोलिक सीमाओं के कारण सम्पूर्ण मानवता को खतरा पैदा हो गया है। विश्व के दो अरब बच्चों की सुरक्षा और उचित शिक्षा व्यवस्था हम सबका कर्तव्य है। कामनवेल्थ युवा सम्मेलन की संयोजिका व सी.एम.एस. गोमती नगर की प्रधानाचार्या सुश्री मंजीत बत्रा ने कहा कि सबसे खास बात यह है कि यह कामनवेल्थ दिवस हमारी उसी संस्कृति व सभ्यता को बढ़ावा देता है जो ‘वसुधैव कुटुम्बकम के रूप में सदैव हमारा आदर्श रही है और सारे विश्व को एकता की कड़ी में पिरोना ही इस दिवस को महत्वपूर्ण उददेश्य है।
इससे पहले, इस भव्य समारोह में सी.एम.एस. छात्रों ने रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों, विश्व शानित व सर्व-धर्म प्रार्थना, कामनवेल्थ गीत के सुमधुर प्रस्तुतीकरण एवं विश्व एकता के गीतों के माध्यम से सम्पूर्ण मानव जाति को विश्व एकता व विश्व शानित का सन्देश दिया एवं उपसिथत दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर कामनवेल्थ सम्मेलन की थीम ‘टीम कामनवेल्थ पर कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं के लिए एक समूह परिचर्चा भी आयोजित की गर्इ जिसमें छात्रों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया एवं विभिन्न देशों के बीच साँस्कृतिक, अन्र्तसास्कृतिक एवं अन्तर्राष्ट्रीय समझ विकसित करने के उपायों पर व्यापक विचार-विमर्श किया।
कामनवेल्थ युवा सम्मेलन के अन्तर्गत आज सी.एम.एस. गोमती नगर कैम्पस के विशाल परिसर में भव्य पोस्टर प्रदर्शन भी लगार्इ गर्इ जिसमें पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के अन्तर्गत कर्इ देशों के छात्रों से प्राप्त पोस्टर प्रवषिटयों को सभी के अवलोकनार्थ प्रदर्शित किया गया। कामनवेल्थ सम्मेलन की थीम पर आधारित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में जूनियर व सीनियर वर्ग के छात्रों ने भाग लिया एवं विजयी प्रविषिटयों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया। जनियर वर्ग के अन्तर्गत सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के छात्र अर्पित पाठक एवं अनिकेत शर्मा ने क्रमश: प्रथम व द्वितीय स्थान अर्जित किया जबकि सीनियर वर्ग में सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की छात्रा प्रज्ञा अरोड़ा ने प्रथम स्थान एवं सी.एम.एस. स्टेशन रोड कैम्पस की छात्रा अंजलि निगम ने द्वितीय स्थान अर्जित किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com