‘प्रकृति है तो हम हैं का शिक्षण प्राप्त करने सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन कैम्पस का 51 सदस्यीय दल जिम कार्बेट पार्क, नैनीताल की पाँच-दिवसीय शैक्षिक यात्रा पर रवाना हो गया। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि शैक्षिक यात्रा पर रवाना हुए इस दल में 45 छात्र एवं 5 शिक्षक शामिल है। श्री शर्मा ने बताया कि सिटी मोन्टेसरी स्कूल सदैव से ही अपने छात्रों को प्रकृति से जुड़ना सिखाता रहा है एवं इसी क्रम में जिम कार्बेट पार्क की शैक्षिक यात्रा आयोजित की गर्इ है। इस शैक्षिक यात्रा में सी.एम.एस. छात्र प्रकृति की विशालता, व्यापकता व सौन्दर्य से तो परिचित होंगे ही साथ ही साथ पर्यावरण संरक्षण की महत्ता व अनिवार्यता से भी अवगत होंगे। यह छात्र दल 11 मार्च को लखनऊ लौटेगा।
श्री शर्मा ने बताया कि सिटी मोन्टेसरी स्कूल अपने छात्रों को देश-विदेश की शैक्षिक यात्राओं में भाग लेने के अधिक से अधिक अवसर प्रदान कराता है। इस तरह की शैक्षिक यात्राओं का उददेश्य भावी पीढ़ी का सामान्य ज्ञान बढ़ाना, स्वस्थ मनोरंजन तथा विश्वव्यापी दृषिटकोण विकसित करना है। श्री शर्मा ने कहा कि आज दुनिया एक ग्लोबल विलेज का स्वरूप धारण कर चुकी है तथापि छात्रों को विभिन्न संस्कृतियों, सभ्यता व विभिन्न विचारों से रूबरू कराकर उनके दृषिटकोण को विश्वव्यापी बनाना आज की महती आवश्यकता है। इस तरह के प्रयासों से देश तथा संसार के बच्चे एक-दूसरे के निकट आते हैं जिससे सारे विश्व में शानित एवं विश्व एकता स्थापित करने में तथा विश्वव्यापी दृषिटकोण के विकास से उन्हें विश्व नागरिक के रूप में विकसित करने में सहायता मिलती है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com