भारतीय जनता पार्टी ने सपा सरकार द्वारा चुनाव आचार संहिता की धजिजयां उड़ाने का आरोप लगाया। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डा. मनोज मिश्र ने आरोप लगाया कि सपा सरकार और उसके मंत्रीगण प्रदेश में चुनाव आचार संहिता की खुलेआम धजिजयां उड़ा रहे है। प्रदेश के पुलिस-प्रशासनिक-अधिकारी सपा सरकार के इशारे पर सपाइयों की तरह आचरण कर रही है। समाजवादी एम्ंबुलेन्स सेवा, सरकारी होर्डिंगों पर सपार्इ प्रचार तथा मंत्रियाें द्वारा खुलेआम जनसभाओं में लालबत्ती की गाड़ी का दुरूपयोग किया जा रहा है। उन्होंने प्रदेश में चुनाव आयोग का ध्यान आकर्षित करते हुए, इन सब पर तत्काल कार्यवाही की मांग की ।
डा. मिश्र ने आरोप लगाया कि समाजवादी एम्बुलेन्स का नाम सरकार अभी तक नहीं बदल रही है। सरकारी विज्ञापनों और होर्डिगों में सपा के मुखिया श्री मुलायम सिंह और मुख्यमंत्री की फोटो हटायी नहीं गयी है। चुनाव आचार संहिता से पहले पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के अंधाधुन्ध तबादलों की भी समीक्षा चुनाव आयोग को करनी चाहिए। डा. मिश्र ने आरोप लगाया कि ये तबादले समाजवादी पार्टी के प्रति निष्ठा रखने वाले अधिकारियों को पुरूस्कार स्वरूप सपा कि चुनावी एजेण्डे के तौर पर किये गये है। पूरे प्रदेश में सपा के प्रति निष्ठा रखने वाले अधिकारियों की नियुिक्त सरकार ने आचार संहिता लगने से पहले ही कर दी है। उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की है कि वो सपा के प्रतिनिष्ठा रखने वाले पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को चिनिहत कर तत्काल हटायें।
डा. मिश्र ने आरोप लगाया कि सरकार अभी तक प्रदेश में चुनाव आचार संहिता के विरूद्ध आचरण कर रही है। सरकारी संसाधनों का उपयोग पार्टी के हितो के लिए कर रही है। प्रदेश के सूचना तंत्र को सपार्इ सूचना तंत्र बना दिया है। इस सरकारी सूचना तंत्र को सपा से तत्काल मुक्त कराया जाये। चुनाव आयोग तत्काल इन बातों का संज्ञान ले। कानपुर के एसएसपी का खुलेआम सपा का पक्ष लेना एक जीवन्त उदाहरण है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com