उत्तर प्रदेश के राज्यपाल, श्री बी0एल0 जोशी ने आज महानगर में सिथत राजकीय अभिलेखागार के प्रांगण में भारतीय डाक विभाग, संचार एवं सूचना प्रौधोगिकी, भारत सरकार की ”11वीं उत्तर प्रदेश डाक टिकट प्रदर्शनी यूफिलेक्स-2014 का उदघाटन किया। उन्होंने प्रदर्शनी में प्रदर्शित विश्व के दुर्लभ डाक टिकटों एवं अन्य डाक सामग्री संग्रह का अवलोकन किया। इसके साथ ही राज्यपाल ने विश्वस्तरीय चिकन हस्तकला के विशेष आवरण एवं विशेष विरूपण के एलबम तथा भारतीय सिनेमा के 100 वर्ष पूर्ण होने पर सिने जगत की महान विभूतियों पर जारी मिनियेचर शीट पर आधरित प्रजेन्टेशन पैक का लोकार्पण भी किया।
इस अवसर पर आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि डाक टिकट प्रदर्शनी के आयोजन का उददेश्य लोगों को डाक टिकटों के माध्यम से अधिक से अधिक ज्ञानार्जन कराना होता है। उन्होंने कहा कि जारी होने वाले डाक टिकटों आदि का संग्रहकर्ता केवल अपने देश के ही नहीं पूरे विश्व में एकत्रित करते हैं, जिसमें अधिकांश संख्या बच्चों की होती है, जो बड़ी दिलचस्पी से डाक टिकटों का संग्रह करते हैं।
श्री जोशी ने कहा कि इस प्रकार की प्रदर्शनी देश-विदेश की संस्कृति, सभ्यता, रहन-सहन, शिक्षा एवं जीवन शैली से परिचित कराने में अहम भूमिका निभाती है। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी में संग्रहकर्ताओं द्वारा पूरे विश्व में जारी हुये दुर्लभ डाक टिकट संग्रह प्रदर्शित किये हैं, जो प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रदर्शनियों का आयोजन निरन्तर होना चाहिये।
समारोह में सेवानिवृत्त प्रिंसिपल चीफ, पी0एम0जी0, श्री एस0पी0 ओझा, वरिष्ठ जूरी सदस्य, डा0 एस0पी0 गुप्ता, सचिव, यूफिलेक्स, श्री विवेक कुमार दक्ष सहित बड़ी संख्या में संग्रहकर्ता तथा स्कूल के छात्र-छात्राएं भी उपसिथत थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com