उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा ने प्रदेश में पारदर्शी, निष्पक्ष, शानितपूर्ण और स्वतंत्र माहौल में लोक सभा चुनाव सम्पन्न कराने के लिए प्रदेश के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आज अपने कार्यालय सिथत सभाकक्ष में बैठक की। बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने अपने सुझाव दिये जिस पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा उनके सुझावों पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान राजनीतिक पार्टियों का योगदान बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है। अत: इनके सुझावों पर अमल किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियां प्रदेश में सकारात्मक माहौल बनायें जिससे सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें और देश-दुनिया में यह संदेश जाये कि उत्तर प्रदेश एक जागरूक प्रदेश है।
श्री सिन्हा ने बताया कि प्रदेश में बूथ स्तर पर आगामी 09 मार्च को मतदाता चौपाल का आयोजन किया जायेगा जिसमें मतदाताओं की सभी समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि लोक सभा चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है। इसमें अधिक से अधिक मतदाताओं की सहभागिता हो। अत: प्रदेश के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को टीम भावना से कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए सबकी भागीदारी सुनिशिचत हो इसके लिए चुनाव आयोग पूरा प्रयास करेगा। उन्होंने कहा कि राजनीतिक पार्टियों के चुनाव खचोर्ं, वोट के लिए लालच तथा जनता की शिकायतों पर आयोग की पूरी नजर रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सकुशल चुनाव सम्पन्न कराने के लिए जीरो टालरेंस नीति का अनुसरण किया जायेगा तथा पेड न्यूज पर आयोग निगरानी रखेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com