प्रख्यात शिक्षाविद एवं गि्रनीज बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड होल्डर सिटी मोन्टेसरी स्कूल के संस्थापक प्रबन्धक डा. जगदीश गाँधी को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा दिये गये अद्वितीय योगदान के लिए ‘यश भारती अवार्ड के लिए चयनित किया गया है। बधार्इ देने पहुँचे अभिभावकों से बातचीत करते हुए डा. गाँधी ने कहा कि यह सम्मान मेरा नहीं बलिक सी.एम.एस. के शिक्षकों, कार्यकर्ताओं एवं छात्रों का सम्मान है जिनकी मेहनत, लगन एवं निष्ठा के कारण सिटी मोन्टेसरी स्कूल न केवल देश में वरन विश्व में शिक्षा के क्षेत्र में एक जाना-पहचाना नाम बन चुका है। यहाँ के हजारों छात्र आज न केवल देश में बलिक विश्व भर के देशों में अनेक महत्वपूर्ण स्थानों पर अपनी सेवाओं के साथ ही सी.एम.एस. की विश्व शांति एवं विश्व एकता के विचारों को विश्व भर में फैला रहें हैं। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि यश भारती सम्मान 1994 में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया गया था और अब तक 70 विभूतियों को इसे प्रदान किया जा चुका है। डा. जगदीश गाँधी को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 11 लाख रूपये व प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।
श्री शर्मा ने बताया कि गिनीज बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड में एक ही शहर में सबसे अधिक बच्चों वाले विश्व के सबसे बड़े विधालय के रूप में दर्ज एवं वर्ष 2002 के यूनेस्को प्राइज फार पीस एजूकेशन पुरस्कार से सम्मानित सिटी मोन्टेसरी स्कूल की स्थापना वर्ष 1959 में 12 स्टेशन रोड, लखनऊ में 5 बच्चों के साथ इस संस्था के संस्थापक-प्रबन्धक डा. जगदीश गांधी एवं संस्थापिका-निदेशिका डा (श्रीमती) भारती गांधी के द्वारा की गर्इ थी। इस संस्था के प्रथम 5 बच्चों के शिक्षक भी डा. जगदीश गांधी एवं डा (श्रीमती) भारती गांधी ही थे। वर्तमान में इस विधालय की 20 शाखाओं में 47,000 बच्चे अध्ययनरत हैं।
श्री शर्मा ने बताया कि डा. जगदीश गाँधी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में दिये गये उनके योगदान को देखते हुए उन्हें यूनेस्को द्वारा 30,000 अमरीकी डालर का अंतर्राष्ट्रीय शानित शिक्षा पुरस्कार-2002, आर्इ.सी.एस.सी. काउनिसल द्वारा प्रदत्त ‘डेरोजियो अवार्ड, अमेरिका के जार्जटाउन नगर के मेयर द्वारा नगर की चाबी सौंप कर सम्मान, जर्मनी की संस्था द्वारा विश्व के ‘न्यूकिलर फ्री फयूचर का ‘स्पेशल अचीवमेन्ट अवार्ड, स्वीडन की संस्था द्वारा ‘राइटस आफ दी चाइल्ड का अवार्ड, पोलेण्ड की ऐकेडमी आफ साइन्सेज द्वारा ‘फ्रेण्ड आफ यंग फिजीसिस्ट अवार्ड, वल्र्ड पीस प्रेयर सोसाइटी जापान द्वारा पीस रिप्रेसेन्टेटिव लखनऊ सम्मान, साम्प्रदायिक सौहार्द के लिये वारिस अली शाह ‘कौमी एकता पुरस्कार, एशियन नोबेल प्राइज कहे जाने वाले फिलीपीन्स के अत्यन्त प्रतिषिठत सम्मान ”गुसी पीस प्राइज से सम्मानित किया जा चुका है। इसके साथ ही डा. जगदीश गाँधी को बच्चों के अधिकारों व विश्व एकता व विश्व शांति हेतु किये जा रहे अथक प्रयासों के लिएरूस की प्रख्यात ‘बक्सीर स्टेट पोडागोगिकल यूनिवर्सिटी, ऊफा द्वारा ‘डाक्टर आफ फिलासिफी की उपाधि अर्जेन्टीना की दो प्रख्यात विश्वविधालयों ‘यूनिवर्सिटी आफ ऐनेट्री रिओस द्वारा एवं यूनिवर्सिटी आफ ला मेन्डोजा द्वारा ‘डाक्टरेट की मानद उपाधि से भी सम्मानित किया जा चुका है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com