लखनऊ के के.के.सी. महाविधालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष रहे, वरिष्ठ राजनेता व समाजसेवी श्री हनुमान त्रिपाठी ने आज अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ लखनऊ मण्डलायुक्त कार्यालय सिथत लखनऊ खण्ड षिक्षक निर्वाचन द्वारा एम.एल.सी. के निर्वाचन हेतु नामांकन किया।
श्री हनुमान त्रिपाठी का राजनैतिक कैरियर के.के.सी. छात्रसंघ के उपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष के रूप में प्रारम्भ हुआ वहीं सन 1975 में देष में लगी इमरजेन्सी के दौरान मीसा बन्दी के रूप में भी श्री त्रिपाठी को जाना जाता है।
अपने चार दषक से ज्यादा के सामाजिक जीवन में श्री त्रिपाठी ने उल्लेखनीय कार्य किये हैं। षिक्षा जगत से उनका गहरा नाता रहा है, पुस्तकें लिखने व पढ़ने के शौकीन श्री त्रिपाठी की सन 1987 में एक राजा की कहानी तथा सन 2008 में कांग्रेस के इतिहास शीर्षक से 2 पुस्तकें प्रकाषित हुर्इ।
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय युवा संगठन में राष्ट्रीय पदाधिकारी के अतिरिक्त उत्तर प्रदेष कांग्रेस कमेटी के कर्इ बार पदाधिकारी भी श्री त्रिपाठी रहे तथा फैजाबाद जनपद की मिलकीपुर विधान सभा से कांग्रेस के टिकट पर कर्इ बार चुनाव लड़े।
श्री हनुमान त्रिपाठी ने डा0 अखिलेष दास गुप्ता के साथ जुड़कर 2008 में कांग्रेस से अपना नाता तोड़ लिया था।
श्री त्रिपाठी के नामांकन जुलूस में प्रमुख रूप से अषोक मिश्रा, अरूण दीक्षित, विवेक सिंह, डा0 आलोक जैन, डा0 मनोज रस्तोगी प्रो0वीके0 सिंह, डा0 पूनम पाठक प्रो0ऋषि अस्थाना, प्रो0शहजाद आब्दी, प्रो0शैलेन्द्र तहलियानी सहित सैकड़ों अन्य समर्थक साथ थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com