Categorized | लखनऊ.

बसपा प्रत्याशी अचल मेहरोत्रा ने गाजे-बाजे के साथ किया नामांकन

Posted on 06 March 2014 by admin

बसपा प्रत्याशी अचल मेहरोत्रा ने अपने समर्थकों के साथ लखनऊ खण्ड से 2014 के एम.एल.सी. चुनाव में नामांकन किया। पहली बार स्नातक चुनाव में उतारे गये पार्टी प्रत्याशी का कार्यकताओं ने नीले झंडे फहरा कर गर्मजोशी से स्वागत किया। नामांकन जुलूस में भारी संख्या में सर्मथकों ने जुलूस निकाला। ढोल-ताशे-नगाडों के शोर के बीच समर्थकों ने अचल मेहरोत्रा के विजयी होने के नारों को बलंद किया।
बसपा प्रत्याशी अचल मेहरोत्रा ने बुद्धवार को अपनें समर्थकों के साथ भारी जुलूस निकाल कर स्नातक निर्वाचन 2014 खण्ड लखनऊ के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। गौर तलब है कि बसपा ने पहली बार स्नातक निर्वाचन में प्रत्याशी उतारा है। यही सबब है कि कार्यकर्ताओं में अभूतपूर्व जोश देखने को मिल रहा है। बसपा प्रत्याशी अचल मेहरोत्रा का जुलूस उनके मुख्य कार्यालय 40, पुराना किला से शुरू हुआ और विधान सभा के सामने से होता हुआ हजरतगंज चौराहे पहुंचा। ढोल-ताशे-नगाडों के शोर के बीच अपनी-अपनी गाडि़यों से जुलूस में शामिल समर्थकों का कार्यकताओं में नीले झंडे फहरा कर स्वागत किया और नारे लगाये।
हजरतगंज से डीएम आवास के सामने से होता हुआ मण्डलायुक्त कार्यालय पहुंचा। मण्डलायुक्त कार्यालय में नामांकन हेतु प्रस्तावक के रूप में अरूण कुमार गुप्ता, वन्दना राज अवस्थी, प्रेम शंकर जायसवाल, श्याम सुन्दर गुप्ता, राजीव कुमार बाजपेयी, सचिन मेहरोत्रा, अरूण टंडन, अंकुर टंडन, हरध्यान भारती  व जितेन्द्र कुमार पाल ने अचल मेहरोत्रा के नाम का प्रस्ताव रखा। नामांकन के समय बसपा प्रत्याशी के साथ पूर्व मंत्री नकुल दुबे, पार्टी जोन कोआर्डिनेटर अखिलेश अम्बेडकर, मण्डल कोआर्डिनेटर कमलेश भारती, राम प्रताप लोधी, एम.एल.एसी. आर.एस. कुशवाहा, हरगोविन्द सिंह, पूर्व विधायक कु0 मीता गौतम, बसपा हरदोर्इ लोकसभा प्रत्याशी शिव प्रसाद पासी, गंगाराम अम्बेडकर मौजूद रहे।
बसपा प्रत्याशी अचल मेहरोत्रा के जुलूस में मुख्य रूप से पार्टी के गंगाराम गौतम, राकेश कुमार गौतम, सुरेश राव, अशोक चौधरी, विकास पाण्डे, विवेक सिंह चौहान, उदय प्रताप गौतम, जे.पी. मौर्या, मौनी लाल गौतम, लक्षमण भारती, सुरेश चन्द्र गौतम, राम करन बाबू, राजीव श्रीवास्तव, शनेन्द्र वर्मा, पुष्पा रावत, मनोज भारती, राज किशोर गुप्ता, जज्बी अनवर, ए.पी. उपाध्याय, अरबिन्द गौतम, नन्द किशोर यादव, दिरगज प्रसाद, राम कुमार गौतम, मुर्तजा अली, सुधीर रावत, राम नरेश गौतम, राकेश सोनकर, ललित तिवारी, शाहिद मंसूरी आदि मौजूद रहे। बसपा प्रत्याशी अचल मेहरोत्रा के समर्थकों में डा0 सुमन्त गुप्ता अध्यक्ष वैश्य एकता परिषद, सुशील दुबे, पूर्व चेयरमैन माघ्यमिक शिक्षक डा0 धनंजय गुप्ता, कैलाश पाण्डेय, अंकित दास, पूर्व पार्षद आजाद श्रवण अग्रवाल, पूर्व पार्षद मो0 रर्इस, पूर्व पार्षद अजहर बेग, होरी लाल गुप्ता, विपिन बिहारी शुक्ला, पूर्व पार्षद वली उल्लाह जावेद, पूर्व पार्षद मो0 रफीक, सुबोध श्रीवास्तव, रेहान खान, अनिल चौपड़ा काके, गुफरान समदी, इकराम समदी, राम नाथ खन्ना, एस.के. दरबारी, नोमान समदी, मुनीष चौधरी, अतुल अग्रवाल, मुजमिमल समदी, अशोक गुप्ता ताऊ, हेमन्त अरोड़ा, गुजंन गुप्ता, मनोज अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, इमरान समदी, पूर्व पार्षद नवीन रस्तोगी बाबा,सुनील गुप्ता, संगम लाल गुप्ता, अनिल कुमार गुप्ता, कुंज बिहारी गुप्ता, सुुशील चन्द्र पाण्डेय, राज किशोर पाण्डेय, मो0 जुबैर, अबदुल्ला सिददीकी, आफताब मलिक, डा0 एस.सी. गुप्ता, चन्द्रभान गुप्ता, क.ेजी. रस्तोगी, शौर्यवर्धन सिंह, राजीव यादव, राज किशोर गुप्ता, कमल बालमीकि, सुनील गुप्ता, अनिल कुमार सिंह, नेकराम बौद्ध, आशा मौर्या, शान बक्शी, बीना बिष्ट, कलावती तिवारी, उषा बालमीकि, उमा गुप्ता, कमलेश गुप्ता, जयश्री प्रिया गुप्ता, बीना पाण्डेय, आशा गुप्ता, शारदा खन्ना, वर्षा द्विवेदी, चन्द्रा रावत, अजय श्रीवास्तव, मौलाना हसन आब्दी,महेश बालमीकि, अमर सिंह, अतीक अंसारी, रमेश गुप्ता खन्ना, लालता साहू, बहारे आलम, सर्वेश अवस्थी, नृपेन्द्र सिंह, रवि विश्वकर्मा, वसीम खान, महेश राठौर, अनूप कनौजिया, राजेश सिंह काली, धीरज गुप्ता उपसिथत रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in