उत्तर प्रदेश जल निगम में सीधी भर्ती में हुए घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी लखनऊ के कार्यकर्ताओं ने आज जल निगम कार्यालय पर प्रदर्शन किया।
उत्तर प्रदेश जल निगम की भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण अधिनियमों के उल्लंघन के संबंध में आम आदमी पार्टी लखनऊ के जिला कार्यालय को विगत 3 मार्च को एक पत्र प्राप्त हुआ। पार्टी के पदाधिकारियों और लीगल विंग के सदस्यों ने पत्र की समीक्षा की जिसके उपरान्त त्वरित इस पत्र का संज्ञान लेते हुए भर्ती प्रक्रिया में हुर्इ धांधली के विरोध का निर्णय लिया। पूरा मामला जल निगम में कुछ आरक्षित पदों पर सामान्य लोगों की भर्ती का है जिसके लिए विगत जनवरी में विभागीय जाँच, पिछड़ा आयोग एवं शासनादेश पीडि़तों के पक्ष में दिये जाने के उपरान्त भी जल निगम ने अभी तक इस मामले पर कोर्इ उचित कार्यवाही नहीं की है।
कार्यवाही का मांग को लेकर आज अपरान्ह 12 बजे आम आदमी पार्टी के जिला कार्यकारिणी सदस्य श्री आर. के. नायर व मीडिया प्रभारी बæी नाराणय के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश जल निगम के प्रबन्ध निदेशक प्रेम आशुदानी से मुलाकात की। प्रारम्भ में प्रबन्ध निदेशक ने टालमटोल करते हुए मुख्य अभियंता से संपर्क करने की बात की। वहीं दूसरी ओर मुख्य अभियंता ने अपने हाथ खड़े करते हुए बिना प्रबंध निदेशक के आदेश के कोर्इ कार्यवाही करने में असमर्थता जतार्इ। इस पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक बार पुन: प्रबंध निदेशक से मुलाकात करते हुए अपना रोष व्यक्त किया। ”आप के बढ़ते दबाव को देखते हुए प्रबन्ध निदेशक ने 7 मार्च शाम 4 बजे तक उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। उक्त घटना के बाद पार्टी पदाधिकारियों ने पाडि़त पक्ष के साथ सलाह-मशविरा कर यह निर्णय लिया कि हमें 7 मार्च तक इंतजार करना चाहिए और इसके बाद भी अपेक्षित कार्यवाही न होने पर पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी। इस विरोध प्रदर्शन में सहायक अभियंता पद के दावेदार आदित्य मौर्या, रजनीश मौर्या अपने 50 से अधिक साथियों, ”आप के पदाधिकारी एवं पार्टी की लीगल विंग के सदस्य मनुवेन्æ सिंह, डी.सी. राय सहित कर्इ कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए जिनमें रमेश यादव, के.के सक्सेना, मो. ओवैश, नितेश आदि प्रमुख थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com