उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों में हुर्इ ओलावृषिट से किसानों की फसलों की हुर्इ क्षति का जनपद स्तर पर सर्वे कराकर प्रभावित व्यकितयोंपरिवारों को राहत प्रदान करने हेतु आवश्यक धनराशि तत्काल निर्गत कर वितरण सुनिशिचत कराया जाय।
प्रमुख सचिव राजस्व श्री के0एस0अटोरिया ने बताया कि ओलावृषिट से हुर्इ फसलों की क्षति के प्रारंभिक आंकलन के परिपे्रक्ष्य में गाजीपुर को 10 लाख रूपये, फिरोजाबाद को 1 करोड़ रूपये तथा ललितपुर को 5 करोड़ रूपये की धनराशि आज अवमुक्त कर दी गर्इ है। उन्होने बताया कि प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों को ओलावृषिट से हुर्इ फसलों के नुकसान का सर्वे कराकर क्षति का आंकलन कर आवश्यक धनराशि प्राप्त करने के निर्देश आज निर्गत कर दिए गए हैंै। उन्होंने निर्देश दिए है कि प्रभावित किसानों को अनुमन्य सहायता राशि प्राथमिकता के आधार पर वितरित करार्इ जाए। उन्हाेंंने कहा कि जनपद गाजीपुर, फिरोजाबाद तथा ललितपुर को प्रारंभिक आंकलन के आधार पर आवश्यक धनराशि निर्गत कर दी गर्इ है। संबंधित जिलाधिकारियों से प्रस्ताव प्राप्त होते ही आवश्यक धनराशि यथाशीघ्र निर्गत कर दी जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com