उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने निर्देश दिए हैं कि लखनऊ नगर की यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाने हेतु आवश्कतानुसार फ्लार्इओवर प्रस्तावित करने के साथ-साथ सड़कों का चौड़ीकरण, सौन्दर्र्यीकरण तथा पार्किंग आदि की बेहतर व्यवस्था आदि सुनिशिचत करार्इ जाय ताकि आम नागरिकाें को आवागमन में जाम आदि की असुविधा से निजात मिल सके । उन्होने कहा कि वर्तमान में चल रहे सड़क कार्यों की मरम्मत, वैज्ञानिक आधार पर चौराहाें का सुदृढ़ीकरण, फलार्इओवर आदि कार्यो का नियमित अनुश्रवण कर निर्माण कायाेर्ं को निर्धारित मानक व गुणवत्ता के साथ निर्धारित अवधि में पूर्ण कराया जाय।
प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री राकेश गर्ग आज शास्त्री भवन सिथत अपने कार्यालय कक्ष में मण्डलायुुक्त लखनऊ एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ लखनऊ नगर के यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाने हेतु चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्हाेंने कहा कि शहर के सड़को के निर्माण कार्य, वैज्ञानिक आधार पर चौराहाें का सुदृढ़ीकरण, आवश्कतानुसार पाकिर्ंग आदि चल रहे कार्यो का निरन्तर अनुश्रवण सुनिशिचत कराकर कायाेर्ं में तेजी लार्इ जाय। उन्हाेंने कहा कि आगामी 05 मार्च को पुन: बैठक में आवश्यकतानुसार फलार्इओवर, पाकिर्ंग, वैज्ञानिक आधार पर चौराहों का सुदृढ़ीकरण एव सड़को की मरम्मत आदि के प्रस्ताव औचित्य सहित प्रस्तुत किये जाये। उन्होंने कहा कि लखनऊ वासियों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने हेतु एकल दिशा मार्ग चिनिहत करने के साथ-साथ सड़कों की आवश्यक मरम्मत यथाशीघ्र सुनिशिचत करार्इ जाय। उन्हाेंंने कहा कि लखनऊ वासियों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com