ढाई माह पूर्व हुई हत्या का खुलासा आज करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुचितागंज जनपद फैजाबाद निवासी शमीम उर्फ मुन्ना पुत्र ननकऊ का शव मुंशीगंज थाना क्षेत्र च¡दौकी के पास पाया गया था। मृतक शमीम के साले हैदरगढ़ -बाराबंकी निवासी मो0 इस्माइल द्वारा थाना मुसाफिरखाना में उनके गुमशुदगी की रिपोüट दर्ज कराई थी।
ज्ञात हो कि मृतक शमीम 24 नवबर 2009 को मुसाफिरखाना क्षेत्र में तकादा वसूलने आये थे। उसी दौरान मृतक शमीम के पास मौजूद 246000रूपये को छीन कर हत्या कर दी गई थी।इस मामले की विवेचना प्रभारी निरीक्षक कैलाश नाथ द्विवेदी द्वारा की गई। उक्त घटना के खुलासे के लिए पुलिस द्वारा दबिश व पतारसी की जाती रही।
पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र वीर सिंहने आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि प्रभारी निरीक्षक कैलाश नाथ द्विवेदी, वरिष्ठ उप निरीक्षक सुरेश कुमार मिश्रा,आरक्षी राम हेत गुप्ता, राजेन्द्र तिवारी, सुभाष चन्द्र पाण्डेय, जयद्वीप सिंह, देव नारायण यादव रात गश्त व चेकिंग हेतु लगे थे कि बीती रात ढाई बजे मुखबिर ने सूचना दी कि एक कमाण्डर जीप में चार-पा¡च लोग सवार हैं। इन लोगों ने इसी गाड़ी से हैदरगढ़ निवासी शमीम उर्फ मुन्ना की हत्या की थी तथा भाग निकले थे। उपरोक्त गाड़ी मुसाफिरखाना स्थित पेट्रोल पंप से पचास मीटर पहले खड़ी है जिसमें वही लोग बैठे हैं जो किसी संगीन घटना को अंजाम देने वाले हैं। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहु¡ची और जीप पर सवार कोतवाली मुसाफिरखाना क्षेत्र के कस्थुनी पश्चिम निवासी तिलक राज मौर्य पुत्र अर्जुन प्रसाद, सन्दीप कुमार ओझा पुत्र चन्द्रशेखर, भार्गव तिवारी का पुरवा निवासी बब्बन तिवारी पुत्र हरि नाथ तिवारी, पूरे बरदइन का पुरवा ऊ¡च गा¡व निवासी विजय कुमार दुबे पुत्र राज नारायण, पूरे दत्त का पुरवा निवासी दीपक कुमार दूबे को धर दबोचा। पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने आगे बताया कि घटना का सूत्रधार ग्राम टिकरिया निवासी मनोज कुमार उपाध्याय पुत्र राम अवध सीमेंट व्यवसाई लूट के मामले में पहले ही जेल जा चुका है।
उन्होंने आगे बताया कि गिरफतार किए गए अभियुक्तों ने 24 नवबर 2009 को मृतक मो0 शमीम को मारने व 246000 रूपये लूटने की घटना को स्वीकार किया।अभियुक्त तिलक राज के कब्जे से एक तमंचा, दो कारतूस व हिस्से में आए बीस हजार रूपये नकद, बब्बन तिवारी के कब्जे से हिस्से में आए 14000रू0 व एक तमंचा दो कारतूस, सन्दीप कुमार ओझा से 20000रू0, विजय कुमार दूबे व विजय कुमार दूबे की निशान देही पर उनके घर से भ्भ्00-भ्भ्00 रू0 बरामद हुए। उक्त अभियुक्तों ने घटना का जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि घटना में मनोज कुमार उपाध्याय कमाण्डर जीप स्वयं चला रहा था तथा इस गाड़ी मेंं मुसाफिरखाना से बैठे थे। मृतक शमीम सीता राम की दुकान से पैसा लेकर आया तो उसे गाड़ी में बैठा लिए और रास्ते में चलती गाड़ी में ही उसके गले में रस्सी फ¡साकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद थाना मुंशीगंज क्षेत्र के च¡दौकी स्थित करैया नाला के पास पैसा निकाल कर फेंक दिया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com