आजादी के महानायक एवं महान क्रानितकारी अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद का शहीदी दिवस आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मनाया गया। इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान ने बताया कि इस मौके पर कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता श्री नसीब पठान, पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी, पूर्व मंत्री डा0 अम्मार रिजवी, प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सत्यदेव त्रिपाठी, प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष एवं पूर्व एमएलसी श्री हरीश बाजपेर्इ, पूर्व विधायक श्री श्यामकिशोर शुक्ल, महासचिव श्री ओंकारनाथ सिंह, चौ0 सत्यवीर सिंह, श्री शिवभगवान, सुश्री अनुसुइया शर्मा, श्रीमती सुधा सिंह, श्री अमित श्रीवास्तव त्यागी, श्री सुरेश चन्द्र वर्मा, श्रीमती नूतन बाजपेयी, श्रीमती जमुना झा, श्रीमती आरती दीक्षित, श्रीमती सुशीला शर्मा, श्रीमती शीला मिश्रा, श्रीमती निर्मला त्रिपाठी आदि ने अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद के चित्र पर माल्र्यापण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्री मदान ने बताया कि इस मौके पर अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद के व्यकितत्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि कांगे्रसजनों को अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद के जीवन, आदर्शों एवं मूल्यों से प्रेरणा लेते हुए देश की एकता, अखंडता की रक्षा करने एवं देश व प्रदेश के विकास में योगदान देने के लिए तत्पर रहना चाहिए। श्री हाशमी ने कहा कि चन्द्रशेखर आजाद ने हिन्दुस्तान की आजादी के लिए अपना सर्वस्व जीवन न्यौछावर कर दिया। उन्होने कांगे्रसजनों का आवाहन किया कि कुछ लोगों द्वारा समाज में जाति व धर्म के नाम जो विघटन पैदा करने की कोशिश की जा रही है उन ताकतों को पूरी ताकत के साथ नेस्तनाबूत करें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com