वर्तमान में महीन खादी की मांग बढ़ गयी है जिसके लिए महीन सूत कातने वाले चरखे की आवश्यकता होती है। उत्तर प्रदेश खादी एवं ग्रामोधोग बोर्ड खादी से जुड़ी संस्थाओं को आधुनिक चरखा देगा। सरकार ने बोर्ड की मांग पर चरखा खरीदने के लिए तीस लाख रुपये मंजूर कर दिया है।
उत्तर प्रदेश खादी बोर्ड तथा ग्रामोधोग बोर्ड खादी से जुड़ी संस्थाओं को मदद करती है। पिछली सरकार से खादी पर धनराशि न मिलने से बोर्ड आर्थिक संकट में आ गयी थी समाजवादी पार्टी की सरकार ने खादी संस्थाओं पर मिलने वाली छूट की बकाया धनराशि के भुगतान करने की भी धनराशि दी है। जिससे संस्थाओं को राहत मिली। आधुनिक चरखा एक बार में छ: से आठ महीन सूत कातता है जिसका इस्तेमाल खादी की अच्छी क्वालिटी के कपड़ों में किया जाता है। धनराशि मिलते ही संस्थाओं को आधुनिक चरखे दिये जायेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com