मंत्रिपरिषद ने आर्इ0टी0 पार्क के विकास, संचालन तथा अनुरक्षण हेतु गाइडलाइन्सदिशा-निर्देश को अनुमोदित कर दिया है।
ज्ञातव्य है कि राज्य में सूचना प्रौधोगिकी को बढ़ावा देने, निजी क्षेत्र से पूंजी निवेश आकर्षित करने रोजगार सृजन तथा राज्य के समग्र सामाजिक, आर्थिक विकास हेतु सूचना एवं संचार प्रौधोगिकी क्षेत्र को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उ0प्र0 सूचना प्रौधोगिकी नीति-2012 प्रख्यापित की गर्इ है। इस नीति के तहत राज्य के प्रमुख टियर-2 एवं टियर-3 शहरों को उभरते आर्इ0टी0 डेस्टीनेशन के रूप में बढ़ावा देने हेतु अत्याधुनिक तकनीक से युक्त अवस्थापना ‘आर्इ0टी0 पार्क के निर्माणस्थापना हेतु सहायता प्रदान की जानी है। आर्इ0टी0 पार्क का निर्माण न्यूनतम लगभग 15,000 वर्ग मीटर फ्लोर एरिया में किया जाएगा। आर्इ0टी0 पार्क के विकास, संचालन एवं अनुरक्षण हेतु दिशा-निर्देश तय करने के सम्बन्ध में जुलार्इ, 2013 में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समस्त स्टेक होल्डर्स के साथ बैठक सम्पन्न हुर्इ थी, जिसके क्रम में दिशा-निर्देश तैयार किए गए थे, जिसे मंत्रिपरिषद ने आज मंजूरी प्रदान कर दी है। परियोजना के तहत राज्य के प्रत्येक विकास प्राधिकरण में यथासंभव 01 आर्इ0टी0 पार्क विकसित किया जाना प्रस्तावित है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com