विधान सभा सदस्य श्रीमती ज्योत्सना श्रीवास्तव द्वारा प्रश्न प्रहर में पूछे गये प्रश्न के उत्तर में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अहमद हसन की ओर से राज्य मंत्री चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण श्री शंखलाल माँझी द्वारा लिखित उत्तर में बताया गया कि प्रदेश में डेंगू रोग से बचाव एवं नियंत्रण हेतु राज्य मुख्यालय द्वारा प्रभावी कार्य योजना बनाकर जनपदों को निर्देश दिये जाते हैं, जिसके अनुसार जनपदों द्वारा आवश्यकतानुसार कार्य योजना बनाकर इस रोग पर प्रभावी नियंत्रण किया जाता है। एक पूरक प्रश्न के उत्तर में श्री शंखलाल माँझी ने बताया कि यह रोग साफ पानी में पनपने वाले (एडिस एजिप्टार्इ) टाइगर मच्छर के काटने से लोगों में फैलता है। प्रदेश में रोगियों की जांच एवं उपचार की सुविधायें सभी जिला चिकित्सालयों में नि:शुल्क उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि इस रोग से वर्ष 2008 में 51 मरीज पाये गये, जिनमें 2 की मृत्यु हुर्इ, 2009 में 161 मरीजों में 2, 2010 में 960 में से 8, 2011 में 155 में 5, 2012 में 369 में 4, तथा 2013 में 1414 मरीजों में 5 व्यकितयों की मौत हुर्इ। उन्होंने बताया कि घरों के अन्दर एवं आस-पास मच्छरों के पनपने के स्थान को नष्ट करना ही इसका बेहतर उपाय है। आवश्यकतानुसार पायरेथ्रम स्पेस स्प्रे घरों के अंदर तथा मैलाथियान फागिंग घरों के बाहर की जाती है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com