जिला जज श्रीेण् चण्ेपदहीण्एचजेएस ने विशेष भेंट में बताया कि आगामी 12.4.14को जनपद के सभी न्यायालयों, क्लैक्ट्रेट न्यायालयों, तहसील न्यायालयों तथा अन्य अधीनस्थ न्यायालयों में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोकअदालत में बडे पैमाने पर सरकार की ओर से पूरे भारतवर्ष में एक दिन के कार्यकाल मेें आपसी सुलह समझौते के आधार पर लाखों मामले निपटाये जाने की वृहद योजना है। हमारे योग्य जनपद न्यायाधीशेण् चण्ेपदहीण्एचजेएस ने बताया कि यदि जनता चाहे तो इस राष्ट्रीय लोकअदालत से लाभ अर्जित करते हुए अपने वादों का निपटारा आगामी 12.4.14को राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटाने के लिये प्रार्थना पत्र सम्बनिधत न्यायालय में प्रस्तुत करे ताकि प्रार्थी के वाद का निपटारा उक्त अदालत में सम्मानपूर्वक किया जा सके। हमारे योग्य जनपद न्यायाधीश ने बताया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय, उच्च न्यायालयों तथा केन्द्र एवं राज्य सरकारों की हमेशा यह मंशा रहती है कि न्यायालयों से वादों का बोझ लगातार कम होता रहे और आम व्यकित को बिना पैसा खर्च किये सुलभ और समुचित न्याय समय से प्राप्त हो। इसी को मददेनजर रखते हुए माननीय सर्वोच्च न्यायालय और केन्द्र सरकार ने संयुक्त रूप से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन सुबह 10 बजे से शाम के 5 बजे तक करने का निर्णय लिया है। पक्षकारों से जनपद न्यायाधीश महोदय ने आशा जतार्इ है कि समय ये अपने वादों को राष्ट्रीय लोक अदालत में रखने की दरख्वास्त प्रस्तुत कर सरलता पूर्वक अपने वादों का निपटारा उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में कराकर लाभ अर्जित करें। उल्लेखनीय है कि उक्त वृहद स्तर पर आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को जिला स्तर पर सफल बनाने हेतु जिला जज महोदय के साथ साथ लघुवाद न्यायाधीशसचिव लोक अदालत भी लगातार भरकस प्रयास कर रहे हैं। पक्षकारों के लिये यह सुनहरा अवसर है, यदि पक्षकार चाहते हैं तो वें इस अवसर पर लाभ उठायें और वर्षों से लमिबत पडे अपने वादों को निपटवाने की कार्यवाही पूरी करें। जनपद न्यायाधीशेण् चण्ेपदहीण् ने सभी अधिवक्ताओं एवं जनता के गणमान्य व्यकितयों से अनुरोध किया है कि वें अपने स्तर से 12.4.14को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का अपने स्तर से प्रचार एवं प्रसार करें ताकि जनता इस लोक अदालत से अधिक से अधिक लाभ अर्जित कर सके।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com