उ0प्र0सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के निदेशक श्री प्रभात मित्तल के मार्ग निर्देशन के अनुपालन में सूचना विभाग उ0प्र0 लखनऊ मुख्यालय में पंजीकृत प्रदेश के हुनरमंद सांस्कृतिक दलों के कलाकारों को समाजवादी पेंशन योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु तीन दिवसीय कार्यशाला में प्रशिक्षित किया जा चुका है। प्रशिक्षित कलाकारों द्वारा 20 से 24 फरवरी तक पूरे प्रदेश में युद्ध स्तर पर इस पेंशन योजना का प्रचार-प्रसार अभियान चलाया जायेगा।
प्रमुख सचिव समाज कल्याण श्री सुनील कुमार ने समाजवादी पेंशन योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु प्रशिक्षित किये गये सांस्कृतिक टीमों के कलाकारों की अच्छी प्रस्तुतियों की सराहना की हैं। प्रमुख सचिव ने समस्त जिलाधिकारियों को भेजे गये शासनादेश में इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिये हैं। सूचना विभाग द्वारा प्रशिक्षित किये गये प्रचार-प्रसार के लिये भेजे जा रहे सांस्कृतिक दलों के कलाकारों को पूर्ण सहयोग देने के निर्देश दिये हैं।
यह जानकारी सांस्कृतिक दलों के प्रशिक्षण कार्यक्रम कार्यशाला के इंचार्ज तथा उप सूचना निदेशक श्री अशोक कुमार बनर्जी ने दी। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षित किये गये सभी 323 सांस्कृतिक दलों के कलाकार लोकगीत, आल्हा, कव्वाली, नाटक, लघु नाटिकाओं, नुक्कड़ नाटकों, जादू, भजन, नौट़ंकी, कठपुतली, वृहद सांस्कृतिक दल, गीत नृत्य, बिरहा, संवाद आदि विधाओं के माध्यम से बड़े ही रोचक ढंग से सरल, सहज, क्षेत्रीय भाषाओं में जनता को उन्हीं की बोलचाल की भाषा में समाजवादी पेंशन योजना की जानकारी देकर उन्हें जागरूक करेंगे। पेंशन योजना का फार्म भरने, उसे प्राप्त एवं जमा करने के बारे में जानकारी देंगे।
उप निदेशक श्री ए0के0 बनर्जी ने बताया कि उ0प्र0 सरकार ने एक अनोखी जन कल्याणकारी योजना समाजवादी पेंशन योजना की शुरूआत की है। यह योजना वित्तीय वर्ष 2014-15 से शुरू हो जायेगी। इस योजना का लाभ 40 लाख ऐसे परिवारों के व्यकितयोंमुखिया महिला अथवा पुरूषों को मिलेगा जिन्हें अभी तक किसी भी प्रकार की योजना का लाभ नहीं मिल सका है। इस योजना का लाभ शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के गरीबों को मिलेगा। इसके लिए आवेदन पत्र भरने और 31 मार्च 2014 तक जमा करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया पूर्ण कर ली जायेगी। इसका लाभ 01 अप्रैल 2014 से मिलना शुरू हो जायेगा। इसके अन्तर्गत लाभार्थी को 500 रुपये प्रतिमाह की दर से समाजवादी पेंशन दी जायेगी। दूसरे वर्ष निर्धारित शर्तों को पूर्ण करने पर 50 रुपये की वृद्धि होगी प्रतिमाह पेंशन 550 रुपये मिलेगी। प्रत्येक वर्ष 50 रुपये की वृद्धि के साथ अधिकतम पेंशन 750 रुपये तक लाभार्थी के खाते में र्इ-पेमेंट के माध्यम से भेजी जायेगी।
उप सूचना निदेशक श्री बनर्जी ने कहा कि सांस्कृतिक दलों के कलाकार योजना के लाभार्थियों को भारतीय स्टेट बैंक अथवा उन सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों में खाता खोलने के लिए बतायेंगे जिनमें सी0बी0एस0 प्रणाली की व्यवस्था हो। लाभार्थियों का खाता जीरो बैलेन्स पर खोला जायेगा। गरीब लाभार्थी का खाता खुलवाने की जिम्मेदारी जिला अधिकारीसी0डी0ओ0 की निर्धारित की गयी है। सभी बैंकों के महाप्रबंधकों को भी शासनादेश भेजा गया है।
उप सूचना निदेशक श्री अशोक कुमार बनर्जी ने प्रशिक्षित कलाकारों से कहा कि वे प्रचार के समय जन सामान्य को यह भी बतायें कि इस पेंशन योजना के साथ उन्हें आर्थिक, सामाजिक, शिक्षा, स्वास्थ्य से जुड़ी यह देश की प्रथम योजना वर्तमान सरकार ने चलायी है जिससे अनका उत्थान एवं उद्धार होगा।
सूचनाधिकारी बी0एल0 मौर्य ने भी कलाकारों से अपेक्षा की है कि वे जनपदों के जिलाधिकारीमुख्य विकास अधिकारी तथा जिला सूचना कार्यालयों के उप निदेशकसहायक निदेशकजिला सूचना अधिकारीप्रभारी सूचना अधिकारियाें से मिले और योजना के प्रचार-प्रसार कार्यों में स्थानीय स्तर पर सहयोग प्राप्त करें। उन्होंने जनपदों में प्रचलित समाचार पत्रों के कार्यालयों में भी योजना के प्रचार-प्रसार कार्यों के विषय में सूचना कार्यालयों के माध्यम से प्रेसनोट भिजवाने का सुझाव भी समस्त प्रशिक्षित कलाकारों को दिया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com