उत्तर प्रदेश में मार्इ स्पेस-मार्इ अन मैनिफेस्टो कैंपेन के अंर्तगत लखनऊ के 119 वर्षीय ऐतिहासिक एवं प्रतिषिठत महिला विधालय पी0जी0 कालेज, अमीनाबाद में सामाजिक संस्था ÞमिलानÞ के द्वारा विधालय की छात्राओं के लिये Þएक दिवसीय कार्यशालाÞ का आयोजन आज विधालय के सभागार में प्रात: 11:30 बजे से शतप्रतिशत मतदान तथा राजनीति में युवाओं की भागीदारी नामक विषय पर Þमजबूत लोकतंत्र युवा भागीदारीÞ का आयोजन किया गया । ज्ञातव्य हो कि मिलान एक युवाओं द्वारा संचालित गैर लाभकारी सामाजिक संस्था है जो कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं के सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान हेतु विभिन्न कार्यक्रमों एवं प्रशिक्षणों का संचालन करती है जिसमें सभी युवाओं को सामान अवसर प्रदान किया जाता है जिससे कि ग्रामीण क्षेत्रों का सम्पूर्ण सामाजिक विकास हो सके। भारत के 20 प्रान्तों के लगभग 20 लाख युवाओं के मध्य मिलान द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है।
मिलान की ओर से कार्यक्रम के प्रमुख श्री जावेद अब्बास द्वारा कैंपेन का प्रारम्भ किया गया जिसमें उन्होने कैंपेन के बारे में तथा उसके उददेश्यो की जानकारी दी। इसके उपरान्त कार्यशाला में छात्राओं को 3 शार्ट फिल्मस दिखायी गयी जिसका विषय आज के समय में युवाओं के राजनीति में भागीदारी तथा राजनीतिक प्रतिनिधि के चुनाव में उनकी भूमिका पर रोशनी डाली गयी। उसके उपरान्त छात्रों से उनके विचारों को जानने हेतु इन मुददो पर उनकी राय पूछी गयी जिसमें छात्राओं ने काफी रूचि दिखार्इ इसमें बताया गया कि हम किस तरह से अपने जीवन में छोटी छोटी वस्तु को खरीदने में सावधानी बरतते है परन्तु जब नेता चुनने की बात आती है तो हम कितनी आसानी से और लापरवाही से काम लेते है और बाद में सबके भ्रष्ट होने के नारे लगाते है और जब सही समय होता है तब उस और उचित ध्यान नही देते। कार्यशाला में स्वराज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री लक्ष्मीकान्त जी भी मौजूद रहें और उन्होनें छात्राओं से लोक सभा चुनाव में भागीदारी भी की और उनके वोट के महत्व को विभिन्न उदाहरण के द्वारा समझाया। कार्यशाला में विभिन्न माध्यमों से यह जानने और बताने की भी कोशिश की गयी कि किस तरह से हमारे आस पास की चीजों से हमारा लगाव और उसके प्रति हमारी सोच ही उसके प्रति हमारे उत्तरदायित्व को निर्धारित करता है। इसके लिए विभिन्न उदाहरणों के द्वारा छात्र - छात्राओं को समझाया गया तथा उनके विचारों को जाना गया। छात्राओं ने राजनीति में युवाओं की भागीदारी पर कर्इ सवाल किये एवं मौजूदा भ्रष्टाचार के मुददो पर अपने विचारो को व्यक्त किया तथा साथ ही आगामी चुनाव में युवाओं की भागीदारी पर कर्इ सवाल किये एवं मौजूदा भ्रष्टाचार के मुददो पर अपने विचारों को व्यक्त किया तहत साथ ही आगामी चुनाव में सक्रिय रूप से भागीदारी निभाने का वादा भी किया।
कार्यक्रम में विधालय की छात्राओं के साथ शिक्षिकाओं ने भी भाग लिया तथा इस कार्यक्रम को युवाओं की भागीदारी बढ़ाने हेतु आवश्यक बताते हुए भविष्य में भी विधालय की ओर से सक्रिय सहयोग का आश्वासन दिया।
उक्त कार्यशाला हेतु विधालय की शिक्षिका डा0उषा रानी सिंह द्वारा समन्वयक के रूप में इच्छुक छात्राओं का पंजीकरण दिनांक 13 फरवरी से 17 फरवरी 2014 तक कराया गया जिसमें 180 छात्राओं ने पंजीकरण निशुल्क कराया । कार्यशाला में भाग लेने वाली समस्त छात्राओं को विधालय की शिक्षिका डा0उषा रानी सिंह द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। कार्यशाला को मिलान संस्था के कार्यक्रम प्रमुख श्री जावेद अब्बास ,सुश्री शालिनी पांडे आदि द्वारा सम्बोधित किया। ज्ञातव्य हो कि मिलान एंजियो द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव 2014 के दृषिटगत युवाओं को मतदान के लिये जागरूक करने तथा उनके विचारों को राजनैतिक दलों के घोषणा पत्र तक पहूुचाने, महिलाओं की राजनैतिक सहभागिता बढाने हेतु यह आयोजन आयोजित किया जा रहा है। संस्था द्वारा मुख्य दस वादें जो कि राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक मुददो पर आधारित हैं के साथ साथ स्थानीय समस्याओं को भी यदि छात्रायें राजनैतिक दलों के घोषण पत्र में समिमलित कराना चाहती हैं तो उसे वह कार्यक्रम में मिलान संस्था द्वारा दिये गये प्रपत्र पर भरवा कर छात्राओं से प्राप्त भी किया। महिला पी0जी0 कालेज की प्रेस विज्ञपित में इस आशय की सूचना दी गयी ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com