उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में आज एक प्रतिनिधिमण्डल ने नेपाल की राजधानी काठमाण्डू में नेपाल के प्रधानमंत्री
श्री सुशील कुमार कोइराला से भेंट की। मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश की ओर से नेपाल के नवनियुक्त प्रधानमंत्री श्री सुशील कुमार कोइराला को बधार्इ दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत और नेपाल के सम्बन्ध सदैव घनिष्ठ एवं मैत्रीपूर्ण रहे हैं। नेपाल के प्रधानमंत्री को भरोसा दिलाते हुए श्री यादव ने कहा कि नेपाल में लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए उत्तर प्रदेश सहित सम्पूर्ण भारत अपना पूरा सहयोग करता रहेगा।
प्रतिनिधिमण्डल में उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष श्री माता प्रसाद पाण्डेय, लोक निर्माण, सिंचार्इ एवं सहकारिता मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव एवं कारागार मंत्री श्री राजेन्द्र चौधरी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल थे।
इससे पूर्व, उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव सिंचार्इ श्री दीपक सिंघल के साथ नेपाल के सिंचार्इ विभाग के समकक्ष अधिकारियों की एक बैठक हुर्इ। जिसमें विभिन्न सिंचार्इ परियोजनाओं एवं अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विचार-विमर्श कर आपसी सहयोग की बात कही गर्इ। नेपाल के सिंचार्इ विभाग के अधिकारियों ने लोक निर्माण, सिंचार्इ एवं सहकारिता मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव से भी भेंट की।
कल सुबह दिनांक 18 फरवरी, 2014 को मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव नेपाल के राष्ट्रपति श्री राम बरन यादव से भी भेंट करेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com