समाज का कोर्इ भी गरीब व्यकित आत्मविश्वास एवं दृढ़ इच्छाशकित से विकास के शिखर तक पहुंच सकता है। प्रदेश की वर्तमान सरकार किसानों, गरीबों एवं मजदूरों के विकास के लिए कृत संकल्प है। बिना किसी भेदभाव के समाज का हर वर्ग प्रदेश में संचालित लोककल्याणकारी योजनाओं से लाभानिवत हो रहा है।
यह बात वर्तमान सरकार के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने आज यहां चारबाग, लखनऊ सिथत बाल विधा मनिदर में शिल्पकार, दस्तकार विकास सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुये कहीं। उन्होंने कहा कि शिल्पकार, दस्तकार एवं बुनकर समाज हमारे देश के विकास में भागीदार रहे हैं। इस समाज के लोगों ने छोटी-बड़ी सभी वस्तुओं से लेकर देश की रक्षा के लिए मिशाइल बनाने का भी कार्य किया है। फिर भी इस समाज में गरीबी व्याप्त है जिसकों दूर करने के लिए वर्तमान सरकार प्रयासरत है।
श्री यादव ने कहा कि शिल्पकार, दस्तकार एवं बुनकर समाज सिर्फ अपने कार्य में व्यस्त रहता है लेकिन अब इस समाज में भी जागरूकता बढ़ी है। किसानों को भी खेत-खलिहानों से निकल कर राजनीतिक भागीदारी बढ़ानी होगी। उन्होंने नसीहत दी कि एक आंख अपने कार्यों पर लगाये तथा दूसरी आंख लखनऊ, दिल्ली की ओर। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार ने गरीबों के लिए शिक्षा, चिकित्सा, सिंचार्इ एवं बिजली की मुफ्त व्यवस्था की है।
उ0प्र0 राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री राम आसरे विश्वकर्मा ने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये कहा कि प्रदेश की 26 पिछड़ी जातियां शिल्पकारी,
दस्तकारी तथा बुनार्इ का कार्य करती है। उन्होंने कहा कि इस समाज का सामाजिक, आर्थिक, शैक्षिक एवं राजनैतिक विकास हो इसके लिए एकजुट होकर प्रयास करने की आवश्यकता है। उन्होंने समाज में व्याप्त गैर बराबरी, शोषण, उपेक्षा और अन्याय के प्रति लोगों को संगठित होने का आहवान किया। उन्हाेंंने कहा कि इस समाज के कुटीर उधोग और परम्परागत कारीगरी को बढ़ाना आवश्यक है जिसके लिए प्रदेश में शिल्पकार विकास निगम की स्थापना की जानी चाहिए जिससे इनके रोजगार को सुरक्षित एवं संरक्षित किया जा सके।
उत्तर प्रदेश विश्वकर्मा महासभा के वार्षिक अधिवेशन के तत्वाधान में आयोजित शिल्पकार, दस्तकार विकास सम्मेलन में महासभा द्वारा निम्न मांगे भी की गयी जिसमें भगवान विश्वकर्मा के पूजा अवसर पर 17 सितम्बर को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करना, पाकिस्तान की जेल में बन्द श्री दिनेश विश्वकर्मा की रिहार्इ के लिए केन्द्र से पहल करना, सन 1957 के शासनादेश के तहत शिल्पकार वर्ग को अनुसूचित जाति में समिमलित करना, इस समाज को रोजगार बढ़ाने हेतु कच्चा माल रियायती दर पर उपलब्ध कराना तथा इनकेे पुस्तैनी एवं परम्परागत पेशें के आधार पर आरा मशीनों का लाइसेंस दिलाना आदि समिमलित है।
इस अवसर पर सम्मेलन को विश्वकर्मा महासभा के उपाध्यक्ष श्री अशोक विश्वकर्मा, श्री अच्छेलाल विश्वकर्मा, इ0 श्री बि्रजेश विश्वकर्मा, महामंत्री श्री राजवीर विश्वकर्मा तथा विश्वकर्मा महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश विश्वकर्मा ने दस्तकार, शिल्पकार एवं बुनकर समाज को सम्बोधित किया। इस अवसर पर प्रदेश भर से भारी संख्या में आये हुये समाज के लोग उपसिथत थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com