प्रदेष के पुलिस महानिदेषक रिज़वान अहमद ने प्रदेष में पत्रकारों तथा पुलिस प्रषासन के मध्य बेहतर समन्वय, पत्रकारों की सुरक्षा एवं शांति समितियों में पत्रकारों के अनुभवों का लाभ लेने हेतु प्रदेष के समस्त जोनल पुलिस महानिरीक्षकों, परिक्षेत्रीय पुलिस उपमहानिरीक्षकों समस्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों तथा पुलिस अधीक्षक प्रभारी जनपदों को निर्देषित किया है। उक्त पत्रक पुलिस महानिदेषक ने प्रदेष में पत्रकार हितों की लड़ार्इ लड़ रहे अगुवाकारी संगठन द्वारा गत 4 फरवरी को दिये मांग पत्र को आधार मानते हुए जारी किया है।
ज्ञात हो पत्रकार एसोसिएषन का यह प्रतिनिधि मण्डल प्रदेष अध्यक्ष अब्दुल वहीद एवं जिला अध्यक्ष डी0पी0 शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस महानिदेषक से मिला था।
पुलिस महानिदेषक द्वारा जारी उक्त पत्रक में मुख्य रूप से पत्रकारों के साथ किसी भी सम्भावित या घटित होने वाली उत्पीड़न या अपराधिक घटना की गहनता से छानबीन कर निरोधात्मकविधिक कार्यवाही करते हुए पूर्ण सहयोग एवं सुरक्षा प्रदान करने की बात के साथ ही सभी शांति समितियों में एवं अपराध नियंत्रण में पत्रकारों को समिमलित कर उनके अनुभवों का लाभ लेने की बात कही गयी है।
उ0प्र0 जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएषन ने पत्रकार हितों को प्राथमिकता देते हुए तथा उनके मांग पत्र पर दिषा निर्देष जारी करने पर पुलिस महानिदेषक के प्रति सभी पत्रकारों की तरफ से आभार व्यक्त किया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com