प्रमुख सचिव गन्ना एवं चीनी उधोग श्री राहुल भटनागर ने प्रदेश के गन्ना क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये है। उन्हाेंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2013-14 में गन्ना विकास विभाग द्वारा चीनी मिल क्षेत्रों में 303 सम्पर्क मागोर्ं जिनकी लम्बार्इ 265.58 कि0मी0 का निर्माण कार्य 105.00 करोड़ रुपये की लागत से कराया जा रहा है। माह जनवरी 2014 तक 132 कि0मी0 सम्पर्क मार्गों का निर्माण कराते हुये 163 सम्पर्क मार्गों के निर्माण पूर्ण कराया जा चुका है।
श्री भटनागर ने कहा कि एरिया डेवलपमेन्ट कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद बलरामपुर में एक सम्पर्क मार्ग लम्बार्इ 0.67 कि0मी0 लागत 0.44 करोड़ रुपये तथा जनपद महराजगंज में एक सम्पर्क मार्ग तथा 4 काजवे के निर्माण कार्य 3.93 करोड़ रुपये की लागत से कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शासन की प्राथमिकता के अन्तर्गत 500 अथवा उससे अधिक आबादी की 153 असंतृप्त बसावटों में लागत 50.00 करोड़ रुपये की लागत से 108.33 कि0मी0 सम्पर्क मार्गों के निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। माह जनवरी 2014 तक सम्पर्क मार्गों का निर्माण कराते हुये 81 बसावटों को संतृप्त कराया जा चुका है, शेष संतृप्तीकरण कार्य प्रगति पर है।
प्रमुख सचिव गन्ना ने बताया कि शासन की प्राथमिकता के अन्तर्गत अल्पसंख्यक समुदाय हेतु जनपद मुजफ्फरनगर में 3 सम्पर्क मार्गों, लम्बार्इ 4.60 कि0मी0 लागत 1.194 करोड़ रुपये, जनपद शामली में 3 सम्पर्क मार्गों लम्बार्इ 1.74 कि0मी0 लागत 0.59 करोड़ रुपये तथा जनपद बहराइच में 3 सम्पर्क मार्गों लम्बार्इ 1.85 कि0मी0 लागत 1.21 करोड़ रुपये से निर्माण कार्य कराया जा रहा है। माह जनवरी 2014 तक 1.69 करोड़ रुपये व्यय करते हुये 2.60 कि0मी0 सम्पर्क मार्गों का निर्माण कराते हुये 3 सम्पर्क मार्गों का निर्माण कार्य पूर्ण कराया जा चुका है शेष 6 सम्पर्क मार्गों के निर्माण का कार्य प्रगति पर है।
श्री भटनागर ने बताया कि गन्ना विकास विभाग द्वारा चीनी मिल क्षेत्रों में वित्तीय वर्ष 2014-15 के अन्तर्गत 140 कि0मी0 सम्पर्क मार्गों का नव-निर्माण तथा 230 कि0मी0 निर्मित सम्पर्क मार्गों के सुदृढ़ीकरण का कार्य कराये जाने का प्रस्ताव है। उक्त सभी योजनायें चीनी मिल क्षेत्रों के अन्तर्गत लाभानिवत संस्थाओं में अंशदायी आधार पर चलायी जा रही है। चीनी मिलों द्वारा विकास कमीशन की धनराशि यथासमय उपलब्ध न कराये जाने के कारण निर्माण कार्यों पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। श्री भटनागर ने कहा कि गन्ना क्षेत्र में कराये जा रहे निर्माण कार्यों की नियमित जांच करार्इ जायेगी तथा गुणवत्ता में कमी पार्इ जाने पर संबंधित अभियन्ता के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com