आजादी के 65 वर्षों में भी विश्वकर्मा समाज का सामाजिक सम्मान, आर्थिक विकास एवं राजनैतिक भागीदारी सुनिशिचत नहीं हो पायी। वर्तमान सरकार ने विश्वकर्मा समाज को पहचान देने के लिए 17 सितम्बर को भगवान विश्वकर्मा जयन्ती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित कर समाज का सम्मान बढ़ाया और विश्वकर्मा समाज से मंत्री बनाकर राजनैतिक भागीदारी भी सुनिशिचत की। विश्वकर्मा समाज को कुटीर उधोग एवं वर्कशाप लगाने के लिए ग्राम सभा की जमीन में पटटा दिया तथा समाज के आर्इ0टी0आर्इ0 उत्तीर्ण छात्रों को नौकरी भी दी।
उ0प्र0 विश्वकर्मा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष तथा वर्तमान सरकार में राज्य मंत्री श्री राम आसरे विश्वकर्मा ने प्रदेश के विश्वकर्मा समाज के लोगों द्वारा आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा के मकबूलगंज, लखनऊ सिथत मनिदर में आयोजित पूजा कार्यक्रम में आज यह बात कहीं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि श्री मुलायम सिंह यादव केे अथक प्रयासों से ही विश्वकर्मा समाज को पहचान मिली।
विश्वकर्मा महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अच्छे लाल विश्वकर्मा ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा ने धरती पर सम्पूर्ण निर्माण कर पूरे जगत का विकास करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनके वंशज विश्वकर्मा समाज के लोग आज भी अपनी कला और कारीगरी के माध्यम से पूरे देश और समाज के निर्माण में लगे हुये हैं। विश्वकर्मा महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश विश्वकर्मा ने कहा कि विज्ञान, इंजीनियरिंग तकनीकी उधोग के क्षेत्र में नये-नये आविष्कार के माध्यम से सबसे ज्यादा विश्वकर्मा समाज के लोगों ने विकास करने की भूमिका निभार्इ। आज भी एच0ए0एल0, आर्इ0टी0आर्इ0, आर्डिनेन्स फैक्ट्री, परिवहन, रेल इंजन बनाने के कारखानें तथा इंजीनियरिंग संबंधी कार्य विश्वकर्मा समाज के लोग ही करते हैं।
कार्यक्रम में श्री परशुराम विश्वकर्मा, श्री राज भजन विश्वकर्मा, श्री राजेश विश्वकर्मा, व श्री बिन्दु विश्वकर्मा ने भी भगवान विश्वकर्मा के महत्व पर प्रकाश डाला।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com