समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि पिछड़ों, अति पिछड़ों तक समाजवादी पार्टी की नीतियां और समाजवादी पार्टी सरकार की उपलबिधयां पहुचाने के लिए समजावादी पार्टी की सामाजिक न्याय अधिकार यात्रा को आज पार्टी मुख्यालय से कारागार मंत्री श्री राजेन्द्र चौधरी ने पार्टी का ध्वज दिखाकर रवाना किया। यात्रा के संयोजक श्री गायत्री प्रसाद प्रजापति, मंत्री एवं उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के नेतृत्व में यह यात्रा 6 फरवरी से 10 फरवरी 2014 तक कन्नौज, मैनपुरी, औरैया, इटावा तथा फिरोजाबाद तक चलेगी।
सामाजिक न्याय अधिकार रथयात्रा को रवाना करते हुए कारागार मंत्री श्री राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि श्री मुलायम सिंह यादव ने पिछड़ो को मान सम्मान और अवसर दिए है। उन्होने 17 अति पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति की सुविधाएं दी थी जिसे बसपा सरकार ने रदद कर दिया था। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने इनको पुन: सुविधाएं दिलाने के लिए केन्द्र सरकार को लिखा है। उन्होने कहा कि सामाजिक न्याय के सिद्धांत को आगे बढ़ाते हुए समाजवादी पार्टी ने पिछड़ो में जन जागरण के लिए इन यात्राओं को शुरू किया है। जिन्होने समाज में गैर बराबरी पैदा की वे आज भी वंचितों को उनका अधिकार और सम्मान नहीं देना चाहते हैं।
श्री चौधरी ने कहा कि कांग्रेस भाजपा और बसपा की सामाजिक नीतियों के कारण पिछड़े और अति पिछड़े अन्याय और विषमता के शिकार रहे हैं। समाज में उन्हें बहुत अपमान झेलना पड़ा है। समाजवादी पार्टी इस अन्याय के खिलाफ लगातार संघर्षशील रही है। श्री मुलायम सिंह यादव ने संसद में और बाहर पिछड़ों की आवाज उठार्इ है।
सामाजिक न्याय अधिकार यात्रा आज लखनऊ से चलकर बांगरमऊ, बिल्हौर, ककवन, रसूलाबाद, वेला, तिर्वा होते हुए कन्नौज पहुचकर वहां रात्रि विश्राम करेगी। इस यात्री दल ने जगह-जगह सभाएं और प्रेसवार्ता कर पिछड़ों को सामाजिक न्याय दिलाने के प्रति पार्टी की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
आज सामाजिक न्याय अधिकार रथयात्रा में श्री राम आसरे विश्वकर्मा, अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग, श्री नरेश उत्तम, अध्यक्ष समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ एवं डा0 राजपाल कश्यप, श्री सुनील यादव, चौ0 लालता प्रसाद निषाद, डा0 हीरा ठाकुर, अनीस मंसूरी, (सभी राज्यमंत्री), राम सुन्दर दास निषाद एमएलसी, डा0 फिदा हुसैन अंसारी, डा0 मुन्ना अलवी, कुलदीप वर्मा, रमेश प्रजापति, संजय विधार्थी, शिववली विश्वकर्मा, कौशल्या प्रजापति, कृपारानी प्रजापति, हीरालाल गोंड पहलवान, कमल मौर्य, श्रीनिवास जोगी, गुलशेर सैफी, सुरेन्द्र नायक, जग्गूपाल, जनार्दन बिन्द, कमलाकान्त प्रजापति, सियाराम यादव आदि ने शिरकत की।
समाजवादी पार्टी सरकार की उपलबिधयों को जन-जन तक पहुचाने के लिए 01 फरवरी से 7 फरवरी,2014 तक प्रदेश के सभी विधान सभा क्षेत्रों में साइकिल यात्राएं भी चल रही है। हर तरफ लाल टोपियों की लहर थी। आज इस यात्रा का छठां दिन है। ये सभी कार्यक्रम लोकसभा चुनावो की तैयारी का हिस्सा भी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com