श्री अरुण तिवारीए अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशकए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया दो दिनों के दौरे पर आज शाम लखनऊ पधार रहे हैंण् अपने लखनऊ प्रवास के दौरान आप उत्तर प्रदेश एवं उत्तरांचल में 14 शाखाओं का शुभारंभ करेंगेण् श्री तिवारी के साथ बैंक के वरिष्ठतम कार्यपालक निदेशक श्री एसण् केण् जैन भी होंगे बैंक द्वारा दिनांक 7 फरवरी को एक विशाल ऋण मेले का भी आयोजन किया जा रहा हैए जिसमें श्री तिवारी उत्तर प्रदेश में ऋण जमा अनुपात को बढ़ाने हेतु माइक्रो क्रेडिट के अधीन 1000 से अधिक लाभार्थियों को वित्तीय समावेशन के अधीन ऋण प्रदान करेगेंण् इसके अलावाए श्री तिवारी उत्तर प्रदेश में कारोबार विकास विशेषतया ग्रामीण क्षेत्रों में ऋण विस्तार की भावी कार्ययोजना एवं समुचित रणनीति तैयार करने हेतु बैंक के लखनऊ एवं वाराणसी अंचल के 11 क्षेत्र प्रमुखोंए अग्रणी जिला प्रबंधकोंए आर.सेटी निदेशकों और बैंक द्वारा प्रायोजित काशी गोमती संयुक्त क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के उच्च कार्यपालकों से विचारविमर्श भी करेंगे
उत्तर प्रदेश एवं उत्तरांचल में बैंक की 877 शाखाएं एवं 1073 एटीएम और कुल व्यवसाय ृ42000 करोड़ हैण् बैंक मार्च 2015 तक उत्तर प्रदेश एवं उत्तरांचल में शाखाओं की कुल संख्या को 1000 तक पहुंचाने हेतु प्रयासरत है
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com