उ0प्र0 सरकार के जनकल्याणकारी कार्यो तथा कोषागार में इलेक्ट्रानिक गतिविधियों से कार्य कराये जाने के सम्बध में सराहनीय व्यवस्था की गर्इ है। शासन की पहल पर प्रमुख सचिव वित्त श्री आनंद मिश्रा के मार्ग निर्देशन में की गर्इ र्इ-पेंशन व्यवस्था का लाभ सबसे पहले आज ख्वाजा मुर्इनुद्दीन चिस्ती अरबी उदर्ू फारसी विश्वविधालय लखनऊ के सेवा निवृत्त वित्त अधिकारी श्री सुनील चन्द्र संगल को दिया गया। प्रदेश ही नहीं देश भर में उ0प्र0 शासन द्वारा लागू की गर्इ इस व्यवस्था की सराहना की जा रही है।
उ0प्र0 कोषागार निदेशालय जवाहर भवन, लखनऊ के निदेशक श्री महेश कुमार अगिनहोत्री ने बताया कि सेवा निवृत्त वित्त अधिकारी श्री सुनील चन्द्र संगल को उनकी पेंशन सुविधाओं हेतु र्इ-सुविधा दी गर्इ। इस व्यवस्था से अब सेवा निवृत्त होने वाले अधिकारियोंकर्मचारियों को अनावश्यक रुप से भाग-दौड़ नही करनी होगी। र्इ-पेंशन की व्यवस्था से सेवा निवृत्त अधिकारियोंकर्मचारियों को सुगमता से सभी भुगतान प्राप्त हो सकेगें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com