महिला विधालय पी0जी0 कालेज, अमीनाबाद लखनऊ में आज दिनांक 3 फरवरी 2014 को सुबह से ही हर ओर मानो सफार्इ करने की एक ललक हर एक को लगी थी। कोर्इ झाड़ू लगा रहा था कोर्इ कूड़े को बीन रहा था तो कोर्इ टोकरी में रख कर कूड़े को निर्धारित स्थान पर रख रहा था। विभागों में भी हर ओर पुराने निष्उपयोगी कागजों को फाड़ कर कूड़ेदान में ड़ाला जा रहा था स्थान स्थान पर नये कूड़ेदान भी रखे गये और पुराने कूड़ेदानों की जमकर सफार्इ हुयी। यह नजारा था महिला कालेज, अमीनाबाद का जहा आज प्रात: 11:00 बजे से अपरान्ह 2:30 बजे तक विधालय परिसर में महिला विधालय के सम्पूर्ण परिसर में ”स्वच्छता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विधालय के प्रबंधक प्रो0 ए0 के0 श्रीवास्तव, प्राचार्या डा0 जया श्रीवास्तव, महिला इण्टर की प्रधानाचार्या श्रीमती सुधा खरे, एन0सी0स0ी की इंचार्ज ले0 डा0 उषारानी सिंह, एन0एस0एस0 अधिकारी एवं शिक्षिका डा0 सविता आहलूवालिया, डा0 रंजना अग्रवाल, डा0 नीलम श्रीवास्तव, डा0 माधुरी रावत, डा0 उत्तरा यादव सहित विधालय की शिक्षिकायें, एवं छात्रा संगठन की पदाधिकारी गण जिनमें अध्यक्षा सबा अंजुम एवं महामंत्री मोनिका सोनी विशेष रूप से उपसिथत रहीं।
महिला विधालय की प्रेस विज्ञपित के अनुसार आज 03 फरवरी 2014 को इस ”स्वच्छता अभियान के अवसर पर विधालय परिसर को स्वच्छ बनाने हेतु सफार्इ का कार्य मुख्य द्वार से प्राचार्या कार्यालय एवं प्रबंधक कार्यालय तक, पुस्तकालय एवं छात्रा सुविधा केन्द्र के सामने, मुक्ताकाशी मंच एवं उसके सामने, कैनटीन तथा उसके आसपास, खेल के मैदानोें, रामप्रसाद ब्लाक एवं उसके आसपास के मार्ग, प्रशासनिक कार्यालय, समस्त विभागों में एवं विधालय के सभी टायलेट आदि में सफार्इ का कार्यक्रम वृहद स्तर पर एन0सी0सी0, एन0एस0एस0 सहित सभी प्रबंध तंत्र के पदाधिकारियों में एवं सदस्यों, शिक्षिकाआेंं, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं छात्राओं द्वारा विधालय की स्वच्छता हेतु संयुक्त रूप से श्रमदान द्वारा ”स्वच्छता दिवस मनाया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com