व्यापार के क्षेत्र में खासतौर से बि्रटेन में सक्रिय यूके ट्रेड एण्ड इनवेस्टमेंट ने लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना में गहरी रुचि लेते हुए अपनी भागीदारी की इच्छा जतार्इ है। प्रदेश की राजधानी में आयोजित द ग्रेट रोड शो के दौरान यूके ट्रेड एण्ड इनवेस्टमेंट के निदेशक वैरी लावेन ने कहा कि यह प्रदेश भारत की तरक्की और विकास में उल्लेखनीय भूमिका निभाता है। इसलिए यह राज्य भारत के साथ व्यापारिक रिश्तों को गहरा और मजबूत बनाने में बि्रटेन की योजना में केन्æीय स्थान पर है। उन्होंने कहा कि बि्रटेन के पास मेट्रो रेल का बहुत पुराना अनुभव है और लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना में मदद करने को तैयार है। उन्होंने कहा कि लगभग एक हजार भारतीय कम्पनियां बि्रटेन में व्यापार कर रही है और उन्हें पशिचमी यूरोपीय देशों की अपेक्षा मामूली टैक्स चुकाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की एक जूता बनाने वाली कम्पनी बि्रटेन में बहुत अच्छा व्यवसाय कर रही है। यूके ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट इंडिया द्वारा लखनऊ में आयोजित यह द ग्रेट ट्रेड रोड शो में भारत में दस शहरों में आयोजित की जा रही ऐसी र्इवेटस श्रंखला का हिस्सा है, जिसका मकसद भारत और बि्रटेन के व्यापारिक संबंधों की पुख्ता करना है। इस रोड शो में बैरी लावेन ने उत्तर प्रदेश की विकास योजनाओं पर्यटन, अध्ययन, शिक्षा, —षि, ऊर्जा एवं ग्रामीण विकास की योजनाओं में भागीदारी की संभावनाओं पर अपने विचार रखे। श्री बैरी लावेन ने कहा कि कारोबार में भारत और यूके के बीच सहज संबंध है और ऐसे कर्इ क्षेत्र है, जिससे दोनो देश सहयोग कर सकते है। उन्होंने कहा कि व्यापार एवं निवेश में दोनो देश मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और बि्रटेन के बीच व्यापार एवं निवेश को विकसित करने की असीम सम्भावनाएं हैं। बि्रटेन उत्तर प्रदेश को इंफ्रास्ट्रक्चर, ऊर्जा, शिक्षा, —षि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सहयोग को तैयार है। यूके ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट ने यूपी में निवेश की जतायी इच्छा
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com