परिषदीय विधालयों मे कार्यरत शिक्षामित्रों के समायोजन के सम्बन्ध में नियमावली बनाने के लिए सचिव नीतेश्वर कुमार ने आज आदेश जारी कर दिया हैं। प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त शिक्षामित्रों को समायोजित किया जाएगा। समायोजन हेतु उ0प्र0 बेसिक शिक्षा अधिनियम 1972 के नियम 19 में प्रदत्त शकितयों का प्रयोग करते हुए प्रथम नियमावली बनायी जाएगी। नियमावली बनाए जाने के लिए आवश्यक प्रस्ताव 2 दिवस में तैयार करने का निर्देश सचिव द्वारा किया गया है। इसके पूर्व 28 जनवरी 2014 को कैबिनेट के बैठक में शिक्षामित्रों के समायोजन का प्रस्ताव पारित किया गया था। मा0 मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 10 दिन में राजाज्ञा जारी कर समायोजन की कार्यवाही प्रारम्भ करने का आश्वासन दिया। शिक्षामित्रों को समायोजन में टी0र्इ0टी0 से मुक्त रखा जाएगा। किन्तु शिक्षामित्रों के समायोजन में पद नाम स्पष्ट नही किया गया है। सपा सरकार के निर्णय से खुश होकर विगत 7 जनवरी से डेरा डालो-घेरा डालो आन्दोलन करते आ रहे शिक्षामित्रों ने धरना स्थगित कर दिया है। बिना टी0र्इ0टी0 शिक्षक बनने के लिए प्रदेश के शिक्षामित्र आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के नेतृत्व में 24 दिन से गोमती तट पर डेरा डालो-घेरा डालो आन्दोलन में दृढ़ता के साथ डटे हुए हैं।
प्रान्तीय अध्यक्ष जितेन्द्र शाही ने इसे शिक्षामित्रों के संघर्ष की जीत बताते हुए घोषणा की कि यदि सपा सरकार शिक्षामित्रों को पूर्ण शिक्षक का दर्जा देती है तो शिक्षामित्र से बने शिक्षक भी प्रदेश भर में साइकिल चलाकर मा0 मुलायम सिंह को प्रधानमंत्री बनाने में पूरी ताकत लगा देंगे। शाही ने बताया कि 08 फरवरी 2013 को कालीचरण डिग्री कालेज परिसर में आयोजित शिक्षामित्रों की संगोष्ठी में सपा प्रमुख मा0 मुलायम सिंह यादव व मा0 शिवपाल सिंह यादव भी समिमलित होंगे।
प्रान्तीय प्रवक्ता रामकरन मौर्य ने बताया कि राज्य सरकार के निर्णय का सम्मान करते हुए संगठन ने 15 दिन के लिए धरना स्थगित कर दिया है। मा0 मुख्यमंत्री जी ने 10 दिन का समय समायोजन हेतु पत्रावली तैयार कर राजाज्ञा जारी करने के लिए लिया है लेकिन संगठन उन्हे 15 दिन का समय राजाज्ञा व नियमावली तैयार कर प्रकिृया प्रारम्भ करने के लिए देता है। संगठन को पूर्ण विश्वास है कि इस अवधि में प्रदेश सरकार बिना टी0र्इ0टी0 समान वेतन सहित समायोजन की प्रकिृया प्रारम्भ कर देगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com