नरेंद्र मोदी की सोच श् मै नहींए हम श् की कांग्रेस नेता राहुल गाँधी द्वारा नक़ल करना यह दर्शाता हैए कि कांग्रेस के पास अपनी सोचने . समझने की क्षमता अब पूरी तरह से समाप्त हो चुकी हैए कांग्रेस नेतृत्व बुरी तरह से हताश और निराश हैए पिछले 10 वर्षो जो कांग्रेस पार्टी केवल श्मैश् की बात करती आई है ए अब चुनाव पास आते ही उसे श्हमश् की याद आ गयीण्ण्ण् यूपीए की जनविरोधी एवं राष्ट्रविरोधी नीतियो के कारण ही आम जनमानस आज अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है। यह विचार भारतीय जनता पार्टीए गंगा प्रकोष्ठ के प्रदेश संजोयक ब्रज किशोर मिश्र ने पदाधिकारीयो की बैठक को संबोधित करते हुए रखेध उन्होंने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए देश को एक निर्भीक और सशक्त नेतृत्व की आवयशकता है जो कि नरेंद्र भाई मोदी के रूप में ही संभव हैध उन्होंने कहा कि राष्ट्रप्रेमी नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प के साथ प्रकोष्ठ के समस्त पदाधिकारी आगामी माह ;फरवरीद्ध में इलाहाबाद के संगम तट पर दीपदान करेगे एवं एक मानव श्रृखला बना कर आम जनता से नरेंद्र मोदी के प्रचार के लिए समयदान मागेंगेध उन्होंने कहा कि जिस तरह विजय शंखनाद रैलियों में समाज के सभी वर्ग नरेंद मोदी जी को सुनने आ रहे हैए वो विकास पुरष अटल बिहारी बाजपेयी जी की याद दिलाती हैध
उन्होंने कहा की गंगा एक्शन प्लान के नाम पर अरबो रूपया खर्च करने के बाद भी परिणाम यह है कि आम जनमानस माँ गंगा के जल से आचमन करने से डरता हैए वो गंगा माँ जिसके जल के एक –एक बिंदु में पाप निवारण की क्षमता होती थी आज वो स्वय नाना प्रकार के रसायनों से युक्त हो चुकी हैए माँ गंगा को रसायन मुक्त करने हेतु गंगा प्रकोष्ठ ने कुछ उद्योगपतियों के ऊपर वाद भी दाखिल किया हैए जिसके बाद से उद्योगपतियों द्वारा उनके ऊपर मुकदमें वापिस लेने का दबाब बनाया जा रहा हैध
बैठक में मौजूद प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य रुद्रसेन सिंह ने इलाहाबाद के संगम तट पर होने वाले कार्यक्रम की रुपरेखा बतायीए उन्होंने कहा कि विशाल मानव श्रृखला के लिए सामजिक संस्थाओए विधालयों आदि से संपर्क किया जा रहा हैध उन्होंने सभी राजनैतिक ध् गैरराजनैतिक दलों से दलगत राजनीति से ऊपर उठकर माँ गंगा को पवित्र बनाने के इस पुनीत कार्य के लिए तनए मनए धन से सहयोग मागाध बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश सहसंजोयक रमाशंकर त्रिपाठीए प्रदीप सक्सेनाए राजीव शुक्लाए संजय तिवारीए विनीत सिंह चौहानए शैलेन्द्र पालीवालए अजय त्यागीए आशुतोष ए प्रशांत बाजपेयी ए मयंक सिंह आदि पदाधिकारी मौजूद रहेध
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com