Categorized | लखनऊ.

गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया-राज्यपाल ने परेड की सलामी ली

Posted on 28 January 2014 by admin

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कल गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम विधान भवन के सामने आयोजित हुआ, जहां राज्यपाल श्री बी.एल. जोशी ने परेड की सलामी ली। इसके पहले मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने राज्यपाल का स्वागत किया और उन्हें गणतंत्र दिवस के मौके पर अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
गणतंत्र दिवस समारोह में भव्य परेड, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा विभिन्न संस्थाओं की आकर्षक झांकियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। परेड का नेतृत्व कर्नल प्रणव कुमार ने किया। परेड के अवसर पर भारतीय थल सेना के टी-72 टैंक, बीएमपी-2, एमएम लाइट फील्ड गन तथा एण्टी टैंक गाइडेड मिसाइल लाँचर भी प्रदर्शित किए गए।
परेड में 711 गोरखा राइफल, महार रेजीमेन्ट, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल, यू.पी. पुलिस, पी.ए.सी. 32वीं बटालियन एवं होमगार्ड की पुरुष टुकडि़यों तथा सशस्त्र सीमा बल की महिला टुकड़ी द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया। गणतंत्र दिवस परेड में गढ़वाल राइफल, ए.एम.सी. सेण्टर और कालेज, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, सशस्त्र सीमा बल, पी.ए.सी. 35वीं बटालियन, जाट रेजीमेंट सेण्टर एवं बिहार रेजीमेंट के बैण्ड भी समिमलित हुए।
मार्च पास्ट में एन.सी.सी. के बालक एवं बालिकाएं, उ0प्र0 सैनिक स्कूल तथा ब्वायज एंग्लो बंगाली इण्टर कालेज के छात्र, सेण्ट जोजफ इण्टर कालेज, राजाजीपुरम, लखनऊ पबिलक कालेज, ए ब्लाक, राजाजीपुरम तथा सिटी माण्टेसरी स्कूल, आर.डी.एस.ओ. शाखा की छात्राएं भी शामिल हुर्इं। उ0प्र0 सैनिक स्कूल, लखनऊ पबिलक कालेज, ए ब्लाक, राजाजीपुरम तथा सिटी माण्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड शाखा के बैण्ड भी परेड में समिमलित हुए। इसके अलावा उ0प्र0 पुलिस का घुड़सवार दल, श्वान दल, फायर सर्विस तथा एम्बुलेंस सेवा ने भी परेड में हिस्सा लिया।
इस अवसर पर विभिन्न विधालयों के बच्चों द्वारा देशभकित, राष्ट्रीय एकता, नैतिक मूल्यों व आदर्शों पर आधारित आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। लखनऊ पबिलक कालेज, गोमतीनगर के बच्चों द्वारा नाज़-ए-हिन्दुस्तान नृत्य, सिटी माण्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर तृतीय शाखा के विधार्थियों द्वारा संस्कार नृत्य, सिटी माण्टेसरी स्कूल, अलीगंज शाखा के बच्चों द्वारा भारतीयम डि्रल तथा ब्वायज एंग्लो बंगाली इण्टर कालेज के छात्रों द्वारा देशभकित गीत इणिडयन-इणिडयन पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। बाल विधा मंदिर के बच्चों द्वारा म्युजि़कल पिरामिड का प्रदर्शन किया गया।
गणतंत्र दिवस की परेड में विभिन्न विभागों, संस्थाओं एवं विधालयों की आकर्षक झांकियां भी शामिल हुर्इं। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की ‘कामयाबी के क़दम झांकी में प्रदेश सरकार की जनोपयोगी योजनाओं को प्रदर्शित किया गया। इसी प्रकार मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा ‘नैतिक मतदान तथा उधान एवं खाध प्रसंस्करण विभाग द्वारा ‘बागवानी विकास के समृद्ध चरण, संरक्षित खेती, खाध प्रसंस्करण थीम पर आधारित झांकियां निकाली गर्इं। इरम एजूकेशनल सोसाइटी की झांकी का शीर्षक ‘तहज़ीबे अवध तथा लखनऊ पबिलक स्कूल एण्ड कालेजेज़ की झांकी का शीर्षक ‘विश्व के शानित दूत था।
सिटी माण्टेसरी स्कूल की झांकी ‘एकता में है ताकत तथा अमीनाबाद इण्टर कालेज की झांकी ‘ऐतिहासिक काकोरी ट्रेन एक्शन थीम पर आधारित थी। राज्य सूचना शिक्षा संचार ब्यूरो में प्रदेश सरकार की विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं को दर्शाया गया था जबकि उ0प्र0 पावर कार्पोरेशन की झांकी ‘तमसो मा ज्योतिर्गमय में ऊर्जा संरक्षण का संदेश दिया गया था। फुटवियर डिज़ाइन एण्ड डेवलपमेण्ट इंस्टीटयूट की झांकी की थीम ‘सोपान-सफलता की ओर तीव्रता से थी तथा उ0प्र0 पुलिस की झांकी ‘1090 वुमेन पावर लाइन पर आधारित थी।
‘देश निर्माण एवं प्रगति के लिए निरन्तर अग्रसर विषयक झांकी में उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम की उपलबिधयों को दर्शाया गया था। समाज कल्याण विभाग की झांकी ‘कल्याण योजनाओं को घर-घर पहुंचाएंगे, लोहिया के सपनों का भारत बनाएंगे में विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गर्इ थी। लखनऊ विकास प्राधिकरण की झांकी ‘सी.जी. सिटी थीम पर केनिद्रत थी, जिसमें चक गंजरिया क्षेत्र की योजनाओं का ब्यौरा था। वन विभाग की झांकी ‘समृद्ध वन स्वस्थ जीवन एवं सुखद भविष्य शीर्षक पर आधारित थी। राज्य की विविधतापूर्ण छवि को पर्यटन विभाग की झांकी ‘मेले-उत्सवों का प्रदेश-उत्तर प्रदेश में प्रदर्शित किया गया था।
गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री श्री नारायण दत्त तिवारी सहित अन्य महानुभाव उपसिथत थे। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी सहित शासन-प्रशासन तथा सेना के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2025
M T W T F S S
« Sep    
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in