भारतीय जनता पार्टी ने सपा की सरकार में सपाइयों द्वारा लगातार की जा रही गुण्डागर्दी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। पार्टी के प्रदेष प्रवक्ता डा0 मनोज मिश्र ने अपने बयान में कहा कि इस सरकार में टी0वी0 के सीरियल की तरह सपार्इयों की सीरियल गुण्डागर्दी जारी है। इस गुण्डागर्दी का अन्त तभी होगा जब प्रदेष की जनता इस गुण्डगर्दी के सीरियल को जीरो टी0आर0पी0 कर सत्ता से बेदखल कर देगी। टोल प्लाजा पर सपाइयों द्वारा गुण्डागर्दी कर मारपीट करना सहित तमाम घटनाएं प्रदेष में लगातार जारी है। सपा सरकार का प्रदेष में इस सीरियल गुण्डागर्दी पर कोर्इ नियन्त्रण नही है।
डा0 मिश्र ने आरोप लगाया कि प्रदेष मे शायद ही कोर्इ दिन जाता हो जब सपाइयों के कारनामें अखबारों की सुर्खियां न बनते हो। इन नित नये होने वाले कारनामों से प्रदेष की जनता भयभीत है। टोल नाका पर प्रतिदिन होने वाली गुण्डागर्दी का मतलब साफ है कि सपार्इ प्रदेष की सड़कों पर अपने वर्चस्व को चुनौती मानते है। सरकार में रहने पर सपार्इ टोल टैक्स दे यह उनके चरित्र में नही है। उन्होने याद दिलाया कि पिछली सपा सरकार में सरकार द्वारा प्रायोजित बन्द के दौरान सपाइयों ने नारा दिया था कि Þखुली दुकान हमारी, बन्द दुकान तुम्हारीÞ। हालात अगर इसी तरह अनियनित्रत रहे तो सपार्इयों का अगला नारा होगा कि Þघर हमारा, सड़क तुम्हारीÞ। घरों और दुकानों पर कब्जे होंगे और पुलिस सहयोग कर रही होगी।
डा0 मिश्र ने कहा कि सपा सरकार के डी0एन0ए0 में ही गुण्डागर्दी, अराजकता और भार्इ-भतीजावाद है। इस सरकार में निष्पक्ष और पारदर्षी शासन तथा कानून के राज की कल्पना भी बेमानी है। उन्होने कहा कि प्रदेष की जनता सपार्इयों की सीरियल गुण्डागर्दी को समाप्त करने का मन बना चुकी है जिसकी परिणति लोकसभा चुनाव में देखने को मिलेगी। भारतीय जनता पार्टी इस तरह की गुण्डागर्दी का हर सम्भव विरोध करती रहेंगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com