हज-2014 की घोषणा हज कमेटी आफ इणिडया द्वारा शीघ्र की जायेगी। हज एक्शन प्लान के अनुसार हज आवेदन फार्म 01 फरवरी 2014 से भरना आरम्भ होगा तथा फार्म भरने की अनितम तिथि 15 मार्च, 2014 निर्धारित की गयी है। हज यात्रियों की जानकारी तथा हज के लिए उनकी तैयारियों को वक्त से पूरा करने के मक़सद से हज कमेटी आफ इणिडया द्वारा ज़रुरी हिदायतें शीघ्र जारी की जायेंगी।
राज्य हज, समिति के सचिव श्री सुल्तान अहमद ने यह जानकारी देते हुये बताया कि विदेश मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा को-आर्डिनेटर्स, असिस्टेंट हज आफिसर्स एवं हज असिसटेंटस के पद हेतु केन्द्रराज्य सरकरपबिलक सेक्टर अण्डरटेकिंग्सस्वायत्तशासी संस्थाओं के इच्छुक मुसिलम पुरुष अधिकारियों कर्मचारियों से आवेदन मांगे गये हैं। आवेदन निर्धारित प्रारूप पर संबंधित विभाग के माध्यम से 14 मार्च, 2014 तक ऐडमिनिस्टे्रटिव आफिसर, हज सेल, विदेश मंत्रालय, भारत सरकार, आर्इ0एस0आर्इ0एल0, वी0के0 कृष्णा मेनन भवन, 9, भगवानदास रोड, नर्इ दिल्ली को भेजना होगा।
इसी प्रकार विदेश मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा डाक्टर्स व पैरा मेडिकल स्टाफ (केवल एलोपेथिक) के पद हेतु केन्द्रराज्य सरकरपबिलक सेक्टर अण्डरटेकिंग्स स्वायत्तशासी संस्थाओं के इच्छुक मुसिलम पुरुष डाक्टर्सपैरा मेडिकल स्टाफ से आवेदन मांगे गये हैं। आवेदन निर्धारित प्रारुप पर संबंधित विभाग के माध्यम से 14 मार्च, 2014 तक ऐडमिनिस्टे्रटिव आफिसर, हज सेल, विदेश मंत्रालय, भारत सरकार, आर्इ0एस0आर्इ0एल0, वी0के0 कृष्णा मेनन भवन, 9, भगवानदास रोड, नर्इ दिल्ली को भेजना होगा।
इन पदों के लिये आवेदन फार्म एवं गाइडलाइन्स वेबसाइटूूूण्उमंण्हवअण्पदएूूूण्ींरबवउउपजजममण्बवउ तथाूूूण्नचींरबवउउपजजममण्बवउ से डाउनलोड कर प्राप्त किये जा सकते हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com