भारतीय जनता पार्टी ने केन्द्र व राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए महंगाई व जनविरोधी नीतियों के लिए कांग्रेस बसपा के साथ सपा को भी दोषी ठहराया है। प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवक्ता हृदयनारायण दीक्षित ने आज गुरूवार को सम्वाददाताओं को बताया कि पार्टी द्वारा जारी आन्दोलन के पांचवें दिन आज भी राज्य के कोने-कोने सभाएं हुई। पश्चिमी उ0प्र0, बृज, अवध, बुन्देलखण्ड, वाराणसी व गोरखपुर क्षेत्र के कार्यकत्ताZओं ने जुलूस निकालकर सभाएं की।
श्री दीक्षित ने बताया कि जनआन्दोलन लगातार तेज हो रहा है। प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 रमापतिराम त्रिपाठी 13 फरवरी को गोरखपुर के रास्ते चलते हुए महाराजगंज में एक सभा को सम्बोधित करेंगे। वे इसी दिन बलरामपुर व गोण्डा में भी इसी जनअभियान के तहत आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। पार्टी के नेता विधानमण्डल दल ओम प्रकाश सिंह इसी तारीख को मिर्जापुर में दिन भर अनेक सभाओं में हिस्सा लेंगे। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष केशरी नाथ त्रिपाठी 13 फरवरी को हण्डिया की सभा में हिस्सा लेंगे व 14 तारीख को इलाहाबाद से रायबरेली के बीच अनेक सभाओं को सम्बोधित करेंगे। प्रदेश के अन्य पदाधिकारी भी लगातार ऐसे ही कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं।
श्री दीक्षित ने कहा कि 25 फरवरी को राजधानी में प्रस्तावित मार्च के लिए सघन तैयारियां जारी हैं। इस आन्दोलन की कामयाबी के लिए प्रदेश अध्यक्ष ने राज्य व जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ ही सभी सांसदों, विधायकों, पूर्व विधायकों को भी पत्र लिखा है। प्रदेश के सभी कार्यकत्ताZ इसकी सफलता में जुट गये हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com