उत्तर प्रदेश के जन्तु उधान राज्य मंत्री डा0 शिव प्रताप यादव ने आज यहां गुडम्बा कुर्सी रोड सिथत गुरू गोविन्द सिंह स्पोर्टस कालेज में त्रिदिवसीय 21वीं राज्य वन खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ करते हुये कहा कि मुझे अत्यधिक प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है कि वर्ष 1992 में अत्यन्त छोटे स्तर पर प्रारम्भ वन खेलकूद प्रतियोगिता ने आज संस्थागत रूप ग्रहण कर लिया है। इस प्रतियोगिता में आप सब जिस उत्साह व तैयारी के साथ प्रतिभाग कर रहे हैं, उसे देखते हुये मुझे पूर्ण विश्वास है कि आगामी अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता में अपना सर्वेत्तम प्रदर्शन कर उत्तर प्रदेश को गौरवानिवत करेंगे।
डा0 शिव प्रताप यादव ने कहा कि हमारे अधिकारी, कर्मचारी सुदूर दुर्गम वन क्षेत्र में कठिन परिसिथतियों में रहकर वन, वन्य प्राणी व वन सम्पदा को सुरक्षित रखते हैं। इस चुनौती पूर्ण कार्य को पूर्ण करने हेतु उन्हें मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ रहना आवश्यक है। खेलकूद शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रखने, कार्यों को समयबद्ध व दक्षतापूर्वक करने, आपस में सहयोग, समन्वय व प्रतिस्पर्धा की भावना बनाये रखने में सहायक सिद्ध होते हैं।
डा0 यादव ने कहा कि आज खेल, आत्मसंतुषिट, फिटनेस व खेल भावना विकसित करने के साथ-साथ प्रसिद्धि व धनार्जन का भी माध्यम है। विगत वर्ष हमारे खिलाडि़यों ने पूर्ण मनोयोग के साथ प्रदर्शन कर प्रदेश को पदक तालिका में उच्च स्थान दिलाने में योगदान दिया था। वन कर्मियों की बढ़ती आयु, नये कर्मचारियों की भर्ती न होना, नियुकित में खिलाडि़यों का कोटा न होना जैसी समस्याओं से प्रदेश सरकार अवगत है तथा इन समस्याओं के निराकरण हेतु प्रत्यन्नशील है। उन्होंने कहा कि प्रसन्नता की बात है कि इन चुनौतियाें का सामना करते हुये भी हमारे खिलाड़ी अपने प्रदर्शन में सुधार हेतु निरन्तर प्रयासरत हैं। इस त्रिदिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाडि़यों के प्रदर्शन के आधार पर अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता हेतु टीम का चयन किया जाना है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान केवल एक ही खिलाड़ी पा सकता है
इसका अर्थ यह नहीं है कि अन्य प्रतिभागी निराश हो जायं। यह खेल आप सबको आगे बढ़ाने, ऊचा उठने व व्यकितत्व विकास करने के साथ मानवीय गुण विकसित करने में सहायक होंगे, जो आजीवन आपको उन्नति की दिशा में ले जायेंगे।
जन्तु उधान राज्य मंत्री ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आगामी तीन दिनों तक हमारे खिलाड़ी खेल भावना से खेलते हुये जीतने के लिए प्रयत्नशील रहेंगे तथा हारने वाले प्रतिभागी इसे अपने स्तर में सुधार करने के अवसर के रूप में ग्रहण करेंगे। वर्तमान सरकार पर्यावरण संतुलन में वनों के महत्व के दृषिटगत वन संरक्षण व संवर्धन की दिशा में निरन्तर प्रयासरत है। प्रसन्नता की बात है कि प्रत्येक जनपद में हरति पटटियों का विकास, एक ही स्थल में 50 एकड़ या अधिक क्षेत्र में वृक्षारोपण, फिशर वन इटावा में 1000 एकड़ क्षेत्र में पौधारोपण कर इको रेस्टोरेशन, इटावा में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के अनुरूप लायन सफारी की स्थापना सहित विभिनन योनजाओं के क्रियान्वयन में वन कर्मियोें ने सराहनीय योगदान दिया। इस हेतु आप सब बधार्इ के पात्र हैं।
इस अवसर पर प्रदेश के प्रमुख वन संरक्षक श्री जे0एन0अस्थाना ने अपने विचार रखते हुये खिलाडि़यों का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर मार्चपास्ट में वन निगम प्रथम स्थान पर रहा। मध्य क्षेत्र द्वितीय व पशिचमी क्षेत्र तृतीय स्थान पर रहा। कार्यक्रम में प्रमुख वन संरक्षक, श्री जे0एस0 अस्थाना, प्रमुख वन सरंक्षण प्रशिक्षण एवं अनुसंधान डा0 अश्वनि कुमार, प्रमुख वन संरक्षक वन्य जीव डा0 रूपक डे, प्रमुख वन संरक्षक, मूल्यांकन एवं कार्य योजना श्री उमेन्द्र शर्मा, प्रबन्ध निदेशक वन निगम श्री इकबाल सिंह, राज्य वन खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाडि़यों, वनाधिकारी, वन कर्मचारी एवं प्रचार माध्यमों के प्रतिनिधियों के साथ बड़ी संख्या में अधिकारीकर्मचारी व खिलाड़ी आदि उपसिथत थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com