डीएसपी ब्लैकराक इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स प्राइवेट लिमिटेड, भारत की प्रमुख एसेट मैनेजमेंट कंपनियों में से एक, ने आज डीएसपी ब्लैकराक डायनैमिक एसेट एलोकेशन फंड (डीएएएफ) के लान्च की घोषणा की है। यह अपनी तरह का पहली ओपन एंडेड फंड आफ फंडस स्कीम है। यह योजना इकिवटी एवं डेट बाजारों के प्रासंगिक वैल्यूएशन के आधार पर सक्रियता से डीएसपी ब्लैकराक म्युचुअल फंड की विशिष्ट इकिवटी म्यूचुअल फंड स्कीमों और डेट म्यूचुअल फंड स्कीमों के बीच संपदा संचयन प्रबंधित करेगी। स्कीम का प्रमुख ध्यान निवेशकों को संपदा संचयन का आवरण उपलब्ध कराने पर है। स्कीम लंबी अवधि का प्रदर्शन रिकार्ड रखने वाले डीएसपी ब्लैकराक म्यूचुअल फंड की विशिष्ट मूलभूत योजनाओं में निवेश करेगी। स्कीम सुनियोजित संपदा संचयन प्राप्त करने के लिए सक्रिय दृषिटकोण अपनाती है, जोकि इकिवटी एवं डेट बाजारों के आकर्षण पर आधारित है। पोर्टफोलियो के स्वत: पुन:संतुलन का उददेश्य सिर्फ बेहतर रिटर्न दिलाना नहीं है, बलिक यह बाजार नीचे जाने पर निवेशकों के लिए डाउनसाइड भी सीमित करता है। स्कीम में बाजार वैल्यूएशन के आंकलन के लिए यील्ड गैप मीटि्रक का प्रयोग किया गया है। कुल मिलाकर, स्कीम दीर्घकालिक निधि का निर्माण करने वाले निवेशकों के लिए बिलकुल उपयुक्त है। इस अवसर पर एस. नागनाथ, पे्रसिडेंट एवं सीआर्इओ, डीएसपी ब्लैकराक इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स प्राइवेट लिमिटेड ने कहा, ”पोर्टफोलियो प्रदर्शन के संचालन में संपदा संचयन प्रमुख घटक है। बाजार में ऐसे उत्पाद की आवश्यकता है, जो सक्रिय आधार पर संपदा संचयन की पेशकश करता हो। इसी संदर्भ में, डीएसपी ब्लैकराक डायनैमिक एसेट एलोकेशन फंड निवेशकों के लिए रुचिकर निवेश अवसर हो सकता है।” पंकज शर्मा, कार्यकारी वीपी, प्रमुख-बिजनेस डेवलपमेंट एवं रिस्क मैनेजमेंट, डीएसपी ब्लैकराक इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स प्राइवेट लिमिटेड ने कहा, ”मौजूदा समय में निवेश करना अधिकांश निवेशकों के लिए चुनौतीपूर्ण है, क्योंकि वे बाजार की अनिशिचतता से भ्रमित हो सकते हैं। अनुभवी निवेशकों के लिए भी बाजार का लाभ उठाना चुनौती भरा है। डीएएएफ स्वत: ही संपदा संचयन पुन: तैयार करता है और बाजार का लाभ उठाने को लेकर संदेह एवं झिझक दूर करता है।” डीएएएफ श्री अपूर्व शाह एवं श्री धवल दलाल द्वारा प्रबंधित किया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com