समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री श्री राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में बसपाराज के पांच सालों तक जन साधारण के लिए मुख्यमंत्री के दरवाजे तो क्या उनके निवास की सड़क तक पर आने जाने की बंदिश थी। श्री अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही लोकतंत्र बहाल किया और जनता के लिए अपने सभी दरवाजे खोल दिए। उन्होने बुधवार को जनता दर्शन का क्रम प्रारम्भ कर लोगों के दु:ख-सुख के साथ सहभागिता की। मुख्यमंत्री जी ने ऐसी व्यवस्थाएं की है कि कोर्इ उनके पास से निराश न जाए।
मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने इस बात का भी प्रबंध किया है कि जन साधारण की परेशानियों का निराकरण होता रहे। इसके लिए उन्होने लखनऊ सिथत कालिदास मार्ग, बंगला नं- 6 ए पर जनसुनवार्इ भवन में निम्न मंत्रीगण प्रात: काल 10Û00 बजे से 12Û00 बजे तक उपलब्ध रहेंगे।
क्र0सं0 दिन मा0 मंत्रीगण
1 सोमवार श्री अहमद हसन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जी
श्री डा0 एस0पी0 यादव , जन्तु उधान राज्यमंत्री जी
2 मंगलवार श्री बलराम यादव, पंचायती राज मंत्री जी
श्री ओमप्रकाश सिंह, पर्यटन मंत्री जी
3 बुधवार श्री रामगोविन्द चौधरी, बेसिक शिक्षा एवं बाल विकास पुष्ठाहार मंत्री जी
श्री नरेन्द्र वर्मा, समाज कल्याण राज्यमंत्री जी
4 बृहस्पतिवार श्री राजकिशोर सिंह, लघु सिंचार्इ व पशुधन मंत्री जी
श्री अभिषेक मिश्रा, विज्ञान एवं प्रोधोगिकी राज्यमंत्री जी
5 शुक्रवार श्री शिवपाल सिंह यादव , सिंचार्इ, लोक निर्माण मंत्री, सहकारिता
एवं राजस्व मंत्री जी
श्री सुरेन्द्र सिंह पटेल, सिंचार्इ, लोक निर्माण, राजस्व राज्यमंत्री जी
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com