प्रदेश के प्रमुख सचिव गन्ना एवं चीनी उधोग विभाग श्री राहुल भटनागर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि चीनी मिलों द्वारा चालू पेरार्इ सत्र में कहीं पर भी घटतौली की शिकायत आने पर तत्काल सम्बनिधत अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि घटतौली की जांच हेतु टीमाें का गठन कर दिया गया है। उनके द्वारा नियमित जांच की जानी चाहिये।
श्री भटनागर ने आज यहां कहा कि किसानों को वर्ष 2012-13 के बकाया गन्ना मूल्य का शत-प्रतिशत भुगतान चीनी मिलों को करने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि चालू पेरार्इ सत्र 2013-14 में भी निजी एवं सहकारी चीनी मिलों द्वारा गन्ना मूल्य का शत-प्रतिशत भुगतान किसानों को किया जांच जिससे किसानों के गन्ना मूल्य का अवशेष चीनी मिलों पर न रहे।
श्री भटनागर ने गन्ना क्षेत्र के सड़क निर्माण कायोर्ं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि गन्ना क्षेत्र की सड़कें गडढामुक्त होनी चाहिये, जिससे किसानों को चीनी मिलों तक गन्ना ले जाने में कोर्इ असुविधा न हो। उन्होंने मुख्य अभियंता को निर्देशित किया कि वह स्वयं सड़क निर्माण कायोर्ं का स्थलीय निरीक्षण करें तथा कहीं पर भी गुणवत्ता में कमी पार्इ जाने पर तत्काल ठीक करायें। उन्होंने कहा कि निर्माण कायोर्ं की गुणवत्ता में कोर्इ कमी नहीं होनी चाहिये। अन्यथा उसकी जांच करायी जायेगी।
श्री भटनागर ने सहकारी क्षेत्र के चीनी मिलों की पेरार्इ की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि इस क्षेत्र की 23 सहकारी चीनी मिलें तथा एक चीनी निगम की चीनी मिल को पूरी क्षमता से चलाया जाये तथा इन मिलों द्वारा किये जा रहे गन्ना पेरार्इ की नियमित समीक्षा की जाये। उन्होंने कहा कि प्रबंध निदेशक प्रत्येक चीनी मिल की समीक्षा करें, जिससे किसानों को कोर्इ असुविधा न होने पाये। इसके साथ ही सहकारी क्षेत्र की चीनी मिलों द्वारा भी पेरार्इ सत्र 2013-14 का गन्ना मूल्य का नियमानुसार भुगतान किसानों को किया जाये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com