समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने आज यहां कहा कि लोकसभा के चुनाव में उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण और निर्णायक भूमिका को देखते हुए समजावादी पार्टी को ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतकर अपनी ताकत दिखानी है। चुनाव का माहौल बनाने में पिछड़ी जातियों का योगदान कम नहीं आंका जा सकता हैं। समाजवादी पार्टी की सामाजिक न्याय अधिकार रथयात्रा ने प्रदेश में पिछड़ों में नर्इ चेतना जगार्इ है।
श्री यादव आज पार्टी मुख्यालय में सामाजिक न्याय अधिकार रथयात्रा से जुड़े पार्टी नेताओं से मुलाकात कर रहे थे। इस मौके पर कारागार मंत्री श्री राजेन्द्र चौधरी भी उपसिथत थे। श्री मुलायम सिंह यादव ने कहा कि पूरे देश की निगाहें समाजवादी पार्टी पर है। केन्द्र में इस बार कांग्रेस या भाजपा का बहुमत नहीं आनेवाला है। तीसरी ताकत की सरकार बनेगी। उन्होने कहा कि हम सबके सामने बड़ी चुनौती है। समाजवादी पार्टी को ताकत देने की जिम्मेदारी सभी को निभानी है।
श्री गायत्री प्रसाद प्रजापति (राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार) के नेतृत्व में 17 अति पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति का दर्जा दिलाने का अभियान भी सामाजिक न्याय अधिकार रथयात्रा में चलाया गया। 5 जनवरी,2014 को इस रथयात्रा का शुभाम्भर पार्टी कार्यालय से कारागार मंत्री एवं प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी ने पार्टी ध्वज दिखाकर किया था। बुंदेलखण्ड क्षेत्र में इस रथयात्रा का सघन प्रचार अभियान चला। 11 जनवरी,2014 को झासी में समाजवादी पार्टी की देश बनाओं,देश बचाओ महारैली में इस रथयात्रा के साथ चलनेवाले नेता कार्यकर्ता सभी बड़ी संख्या में शामिल हुए थे।
आज पिछड़े वर्ग के जो प्रमुख नेता इस बैठक में शामिल थे उनमें सर्वश्री गायत्री प्रसाद प्रजापति,(संयोजक) राम आसरे विश्वकर्मा, अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग, डा0 राजपाल कश्यप, डा0 हीरा ठाकुर, चौ0 लालता प्रसाद निषाद, रामसुन्दर दास निषाद, श्रीमती विधावती राजभर, अनीस मंसूरी, रमेश प्रजापति, रामदुलार राजभर,संजय विधार्थी, गजेनद्र सिंह के नाम उल्लेखनीय है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com