सीए की पढ़ार्इ करने वालों और चार्टर्ड अकाउंटैंसी की प्रैकिटस करने वालों को फाइनेंस करेगा भारतीय महिला बैंक लिमिटेड ने इंस्टीटîूट अ‚फ चार्टर्ड अकाउंटैंटस अ‚फ इंडिया (आर्इसीएआर्इ) के साथ एक करार पर दस्तखित किया है। इसके तहत चार्टर्ड अकाउंटैंसी की पढ़ार्इ करने वालों को आर्थिक सहायता दी जाएगी। ऐसा ही एक और करार चार्टर्ड अकाउंटैंसी की प्रैकिटस करने वालों को फाइनेंस करने के लिए किया गया है ताकि वे अपना अ‚फिस आदि स्थापित कर सकें। सीए करने वाली लड़कियों को ब्याजदर में एक प्रतिशत की छूट दी जाएगी। ज्यादा महिला पेशेवरों को प्रैकिटस शुरू करने के लिए प्रेरित करने के उíेश्य से प्रैकिसट शुरू करने के लिए पेश किए जा रहे कर्ज पर एक प्रतिशत की छूट की पेशकश की जा रही है।
इस करार पर भारतीय महिला बैंक लिमिटेड की ओर से अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्रीमती उषा अनंतसुब्रमणियन और आर्इसीएआर्इ की ओर से प्रेसिडेंट श्री एसके अग्रवाल ने नेशनल सीए वीमेन्स कांफ्रेंस, नर्इ दिल्ली में ने दस्तखत किए। इस मौके पर आर्इसीएआर्इ की नर्इ दिल्ली शाखा के प्रेसिडेंट सीए के रघु, आर्इसीएआर्इ के उपाध्यक्ष सीए नवीन एनडी गुप्ता, सीसीबीसीएएफ और एसएमपी, आर्इसीएआर्इ के चेयरमैन सीए विजय के गर्ग और चेयरमैन बीओएस, आर्इसीएआर्इ उपसिथत थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com