उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा श्रमिकों के लिए चलार्इ जा रही कल्याणकारी योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी श्रम विभाग के अधिकारी निर्माण स्थललेबर अडडों आदि स्थानों पर जाकर दें। वह योजनाओं के लिए किस प्रकार आवेदन करें, कौन सा श्रमिक किस योजना से आच्छादित हो सकता है आदि की पूरी जानकारी दी जाय। यदि कोर्इ श्रमिक योजना का लाभ प्राप्त करने से वंचित रह जाता है तो इसक लिए विभागीय अधिकारी उत्तरदायी माने जायेंगे। और उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। यह निर्देश आज प्रमुख सचिव, श्रम श्री शैलेश कृष्ण ने बापू भवन सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में दिये। उन्होंने समीक्षा में बालिका मदद योजना की धीमी प्रगति पर गहरा असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा श्रम अधिकारी प्रत्येक श्रमिक से व्यकितगत रूप से मिलकर उसे योजनाओं का लाभ पहुंचायें। उन्होंने कहा विगत वर्षों में योजना का लाभ न ले पाये श्रमिकों को भी अभियान चलाकर योजना का लाभ पहुंचाया जा प्रमुख सचिव ने कहा कि शासन द्वारा मूल्यांकन प्रभाग के माध्यम से सर्वें कार्य लखनऊ में प्रारम्भ करा दिया गया है। यह कार्य अब पूरे प्रदेश में चलाकर लाभानिवत श्रमिकों का ब्यौरा एकत्रित किया जायेगा। उन्होंने कहा आगामी समीक्षा बैठक तक सारे लक्ष्य पूरे कर लिये जायें, योजनाओं में शत-प्रतिशत प्रगति प्राप्त कर ली जाय अन्यथा संबंधित अधिकारी के विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। प्रमुख सचिव ने बैठक में श्रमिकों को उत्तम कम्पनियों की साइकिलें दिये जाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा जनपद स्तरीय कार्यालयों में ब्राण्डबैंड सेवा प्राप्त करने के लिये धन जारी कर दिया गया है। कम्प्यूटरों में भी वेब काम दिये जा रहे हैं ताकि वीडियों क्रान्फ्रेनिसंग के द्वारा भी योजनाओं की प्रगति की जानकारी समय-समय पर ली जी सके। बैठक में श्रमिकों के लिए चलार्इ जा रही शिशु हित लाभ योजना, मातृत्व योजना, सौर ऊर्जा, साइकिल योजना आदि योजनाओं की गहन समीक्षा की गर्इ। बैठक में जानकारी दी गयी कि प्रदेश में अभी तक कुल 548728 श्रमिकों को पंजीकृत किया गया है। जिसमें दिसम्बर-2013 में ही 1,00,197 श्रमिकों का पंजीयन किया गया। दिसम्बर माह में श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं में 5,53,64,081 रुपये की धनराशि वितरित की गर्इ। बैठक में सचिव श्रम, श्री राकेश ओझा, विशेष सचिव, श्रम श्री रूद्र प्रताप गुप्ता, श्रमायुक्त, सुश्री शालिनी प्रसाद सहित प्रदेश भर के उप श्रमायुक्त, सहायक श्रमायुक्त तथा श्रम प्रवर्तन अधिकारी उपसिथत थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com