समाजवादी पार्टी लखनऊ मध्य क्षेत्र के विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा ने आज कैसरबाग सिथत समाजवादी पार्टी नगर कार्यालय में जनता दर्शन में सैकड़ो लोगों से मुलाकत की। जिसमें बड़ी संख्या में सर्राफा व्यवसायीयों ने मिल कर श्रीमती अंकिता एवं उनकी पुत्री वाणी पुत्र दिव्यांश के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की।
सर्राफा व्यपारियों ने सपा विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा को बताया कि 18 अगस्त 13 को श्री अमित अग्रवाल 50 से अधिक सर्राफा व्यापारियों का पैसा लेकर अपनी पत्नी एंव बच्चों को लेकर फरार हो गया था बाद में 13 दिसम्बर को जगन्नाथपुरी के एक होटल में उसने अपनी पत्नी एवं बच्चों की हत्या कर फरार हो गया।
सर्राफा व्यपारियों ने सपा विधायक ने श्री रविदास मेहरोत्रा ने श्रीमती अंकिता अग्रवाल तथा उनकी पुत्री एवं पुत्र की हत्या की एस0टी0एफ0 से जांच कराने की मांग की।
सपा विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा ने अंकिता अग्रवाल तथा उनके दोनों बच्चों की हत्या की एस0टी0एफ0 से जांच कराने के लिए प्रमुख सचिव गृह को पत्र ज्ञापन दिया।
जनता दर्शन में बड़ी संख्या में आये फुटपाथ दुकानदारों, ठेले, खोमचे वालों सब्जी एवं फल विक्रेताओं ने सपा विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा से मांग की बिना किसी वैकलिपक व्यवस्था के दुकान उजाड़ने की कार्यवाही बन्द हो तथा पुलिस की अवैध वसूली रोकी जाये। सपा विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव को पत्र लिखकर मांग की है कि पटरी दुकानदारों को स्थार्इ रूप से बसाया जाये। उन्होनें कहा कि पटरी दुकानदारों के पास अपने परिवार के पालन पोषण की और कोर्इ व्यवस्था नहीं है। श्री मेहरोत्रा ने मांग की है कि हैदर कैनाल नाला जो राजाजीपुरम से मवर्इया से होता हुआ कालीदास मार्ग तक बहता है को ढक कर उस पर सड़क एवं फुटपाथ बनाया जाये 8 कि0मी0 से अधिक इस रोड पर दस हजार से अधिक दुकानें बन सकती है। श्री मेहरोत्रा ने बताया कि हैदर कैनाल नाले पर ढक कर सड़क फुटपाथ एवं दुकाने बनने से यातायात की समस्या का सामधान तथा पटरी दुकानदारों का स्थार्इ हल हो जायेगा। जनता दर्शन में बड़ी संख्या में आये नागरिकों एवं महिलाओं ने टूटी हुयी सड़को, गलियों एवं नालियों के निर्माण की मांग की। सपा विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा ने बताया कि शीघ्र ही लखनऊ मध्य क्षेत्र में लगभग 15 करोड़ से अधिक का कार्य सम्रग विकास योजना के अन्तर्गत शुरू होगा। श्री मेहरोत्रा ने बताया कि शीघ्र ही मध्य क्षेत्र के हर मौहल्लों एवं गलियों में जनता को विकास का कार्य दिखार्इ पड़ेगा। जनता दर्शन में आये लोगों ने विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा से जबरदस्त ठंड एवं शीत लहर के प्रकोप को देखते हुए अलाव जलाने की मांग की। श्री मेहरोत्रा ने नगर निगम अधिकारियों से वार्ता कर निर्देश दिया है कि सभी चौराहों एवं मलिन बस्तीयों में शीत लहर से बचने के लिए अलाव जलाये जाये। जनता दर्शन में आयी विधवाओं के पेंशन फार्म भरे गये तथा गरीब कन्याओं के विवाह एवं इलाज हेतु अनुदान के फार्म भरे गये। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलायें एवं नागरिक उपसिथत थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com