समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा इस बार प्रदेश में भंयकर ठण्ड पड़ी। हजारों जानें चली गई। अखबारों में रोज ठण्ड से मरने वालों के समाचार छपे। किन्तु मायावती सरकार की संवेदन शून्यता की हद यह है कि आज विधानसभा में वह भंयकर शीत से सिर्फ एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की है। सरकार की नज़र में शायद झुग्गी झोपड़ियों और सड़क किनारे रहने वालों की जिन्दगी के कोई मायने नहींं, उन्हें वह कीड़ा मकोड़ा की श्रेणी में रखती हैं।
इस सरकार ने गरीबों के लिए अलाव का पैसा वी0आई0पी0 बंगलो के पास लकड़ी जलवाने में खर्च कर दिए। पर्याप्त कंबल बंटे नहीं उनकी खरीद में भारी घपलेबाजी की गई। इस सरकार ने पूरे प्रदेश के लिए मात्र 10.84 करोड़ रूपए की धनराशि का आवंटन कर वाहवाही लूट ली।
बसपा सरकार का विकास सिर्फ कोरे कागजों पर ही होता है। गरीब की कराह न तो पंचम तल के शीशा बन्द कमरों में जाती है और नहीं बुलेट प्र्रूफ मुख्यमन्त्री आवास तक पहुंच सकती है। बल्कि मुख्यमन्त्री आवास के पास फरियादी के जाने पर बिना वारंट गिरफ्तारी की छूट विशेष सुरक्षा बल को दिये जाने का इन्तजाम किया जा रहा है। प्रदेश सरकार पूरी तरह जनविरोधी है।
समाजवादी पार्टी सरकार के रवैये की निन्दा करती है। उसे प्रदेश के नागरिकों की जिन्दगी से खेलने का कोई अधिकार नहीं है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com