भारतीय जनता पार्टी के प्रदेष अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा कि बीते 2013 में उत्तर प्रदेष सरकार सभी मोर्चो पर विफल रही है। समाजवादी पार्टी अपने शासनकाल में जहां दंगों मे शतक लगा रही है, वही सरकारी पार्टी के मंत्री, विधायक एवं कार्यकर्ता कानून व्यवस्था के लिए सबसे बड़ी चुनौती साबित हुए।
डा0 बाजपेयी ने मुजफ्फरनगर के दंगो के लिए सरकार की एक पक्षीय कार्यवाही को दोषी ठहराया। उन्होने कहा कि इतना बड़ा दंगा होने के बावजूद सरकार ने अभी तक सबक न लेते हुए उल-जलूल निर्णय ले रही है। सपा संगठन के मुखिया मुलायम सिंह यादव व सरकार में बैठे मंत्रियों के विवादस्पद बयानों ने उत्तर प्रदेष की जनता की समस्याओं को बढ़ाया ही है।
डा0 बाजपेयी ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेष में विकास कार्य में प्रगति शून्य है, सड़के खस्ताहाल है, अप्रत्याषित एवं अनियंत्रित विधुत मूल्य वृद्धि ने जनता की कठिनार्इयोें को बढ़ाने का काम किया है। प्रदेष की स्वस्थ्य सेवाएं ठप्प पड़ी है। पूर्वांचल में फैली इंसेफ्लार्इटिस की बिमारी नैनिहालों पर कहर बनकर टूटी है। मुजफ्फरनगर दंगा पीडि़त राहत षिविरों में हुर्इ बच्चों की मौतों के बावजूद पूरी सरकार सैफार्इ में हो रहे रासरंग में व्यस्त रही। सपा सरकार मे किसानों पर समस्याओं का पहाड़ टूट पड़ा। किसान बिजली, पानी, खाद, बीज जैसी समस्यओं से जुझता रहा। गन्ना किसान के पिछले मूल्य का भुगतान अभी तक सम्भव नही हो पाया फलत: किसान आत्महत्या के लिए मजबूर हो गया।
डा0 बाजपेयी ने बसपा पर निषाना साधते हुए कहा कि एक तरफ सरकार का यह नाकारापन वहीं दूसरी तरफ बसपा मुखिया और उनका संगठन विधानसभा चुनाव में हुर्इ हार के बाद प्रदेष से पलायन कर गया। जनहित से जुड़े किसी भी मुददे पर बसपा ने सरकार की खिलाफत नही की। बदले में सपा सरकार ने भी बसपा शासनकाल में हुए घपलों-घोटालों की जांच को प्रभावित कर दोषी मंत्री व नेताओं को बचाने का काम किया।
डा0 बाजपेयी ने आगामी Þविजय शंखनाद रैलियों की घोषण की। 23 जनवरी का गोरखपुर, 1 फरवरी को मेरठ व 2 मार्च को लखनऊ में विजय शंखनाद महारैली होगी। रैली को भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार गुजरात के मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजनाथ सिंह जी सम्बोधित करेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com